Hindi

सोना चांदी ही नहीं धनतेरस पर घर में जरूर लें आए ये पांच चीजें

Hindi

सोना

धनतेरस के दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है। कहते हैं इस दिन अगर सोने की छोटी सी कोई चीज भी खरीदी जाए तो हमें इसका एक लाख गुना फायदा भविष्य में मिलता है।

Image credits: freepik
Hindi

चांदी

लक्ष्मी माता को सफेद चीज बहुत पसंद होती है और चांदी सफेद होने के साथ ही ठंडक का भी प्रतीक होती है। ऐसे में धनतेरस के मौके पर चांदी भी खरीदनी चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

पीतल और स्टील के बर्तन

धनतेरस के मौके पर आपको केवल पीतल और स्टील के बर्तन ही खरीदने चाहिए। तांबा, कांच और लोहे से बने बर्तन हमें नहीं खरीदने है।

Image credits: freepik
Hindi

झाड़ू

धनतेरस के मौके पर आप अपने घर में नई झाड़ू खरीद कर ला सकते हैं या नई झाड़ू किसी को दान भी कर सकते हैं। धनतेरस के एक दिन पहले आप अपनी पुरानी झाड़ू को घर से बाहर निकाल दें।

Image credits: freepik
Hindi

नमक

जी हां, धनतेरस के मौके पर नमक भी जरूर खरीदना चाहिए। आप 5,7 या 11 किलो नमक खरीद सकते हैं और साल भर इस नमक का इस्तेमाल अपने घर में करें या आप नमक को दान भी कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

साबुत धनिया

धनतेरस के मौके पर साबुत धनिया घर में खरीद कर लेकर आना चाहिए। इसे पूजा स्थल पर रखना चाहिए और बाद में एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

धनिया की खेती करें

धनतेरस के  दिन आपको धनिया का पौधा घर में लगाने से भी बहुत फायदे मिलते हैं। आप धनिया के बीज, एक सिक्का और थोड़ी सी हल्दी डालकर धनिया का पौधा लगाएं।

Image credits: freepik

उफ्फ ये अदा! सारा तेंदुलकर की लेटेस्ट एथनिक ड्रेस को करें COPY

ऐश्वर्या ना करीना, मनीष मल्होत्रा की पार्टी में छाई अंबानी की बेटी-बहू

उम्र में 10 साल लगेंगी कम, पहनकर तो देखें रानी मुखर्जी जैसी 8 साड़ियां

Diwali lights खरीदें तो ध्यान रखें 8 Tips, जगमग-जगमग होगा आपका घर