उफ्फ ये अदा! सारा तेंदुलकर की लेटेस्ट एथनिक ड्रेस को करें COPY
Hindi

उफ्फ ये अदा! सारा तेंदुलकर की लेटेस्ट एथनिक ड्रेस को करें COPY

सारा ने किया रैंप वॉक
Hindi

सारा ने किया रैंप वॉक

सारा तेंदुलकर हाल ही में फैशन डिजाइनर अनिता डोगरे के लिए रैंप वॉक किया। प्रिटेंड शिफॉन लहंगा में वो कमाल की लग रही थीं।

Image credits: Instagram
प्यारी सी मुस्कान ने जीता दिल
Hindi

प्यारी सी मुस्कान ने जीता दिल

डिप नेक चोली पहनी सारा तेंदुलकर की प्यारी सी मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया। 

Image credits: Instagram
येलो रफल साड़ी
Hindi

येलो रफल साड़ी

येलो रफल साड़ी में सारा तेंदुकलर बहुत ही प्यारी लग रही थी। बालों में गजरा और गोल्ड ज्वेलरी उनके लुक को निखारने का काम कर रही थी।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक वी नेक ब्लाउज

सारा ने येलो साड़ी के साथ बैक वी नेक ब्लाउज को पेयर किया थी। जिसमें डोरी लगाई गई थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा विथ चोली

ग्रीन कलर के शरारा पैंट के साथ सारा तेंदुलकर ने बैकलेस चोली को पेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लिया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट लहंगा

सारा का यह लहंगा वेडिंग सीजन के लिए है ना परफेक्ट। फैमिली या फिर दोस्त की शादी में आप सारा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

ऑरेंज ड्रेस

सारा तेंदुलकर प्रिटेंड ऑरेंज लॉन्ग स्कर्ट के साथ डिप नेक ब्लाउज को पेयर किया है। इसके ऊपर से उन्होंने शरग पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: Instagram

ऐश्वर्या ना करीना, मनीष मल्होत्रा की पार्टी में छाई अंबानी की बेटी-बहू

उम्र में 10 साल लगेंगी कम, पहनकर तो देखें रानी मुखर्जी जैसी 8 साड़ियां

Diwali lights खरीदें तो ध्यान रखें 8 Tips, जगमग-जगमग होगा आपका घर

लहंगा में Ananya या साड़ी में Alaya,दिवाली में किसे करना चाहेंगी कॉपी