सारा तेंदुलकर हाल ही में फैशन डिजाइनर अनिता डोगरे के लिए रैंप वॉक किया। प्रिटेंड शिफॉन लहंगा में वो कमाल की लग रही थीं।
डिप नेक चोली पहनी सारा तेंदुलकर की प्यारी सी मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया।
येलो रफल साड़ी में सारा तेंदुकलर बहुत ही प्यारी लग रही थी। बालों में गजरा और गोल्ड ज्वेलरी उनके लुक को निखारने का काम कर रही थी।
सारा ने येलो साड़ी के साथ बैक वी नेक ब्लाउज को पेयर किया थी। जिसमें डोरी लगाई गई थी।
ग्रीन कलर के शरारा पैंट के साथ सारा तेंदुलकर ने बैकलेस चोली को पेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लिया है।
सारा का यह लहंगा वेडिंग सीजन के लिए है ना परफेक्ट। फैमिली या फिर दोस्त की शादी में आप सारा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
सारा तेंदुलकर प्रिटेंड ऑरेंज लॉन्ग स्कर्ट के साथ डिप नेक ब्लाउज को पेयर किया है। इसके ऊपर से उन्होंने शरग पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है।
ऐश्वर्या ना करीना, मनीष मल्होत्रा की पार्टी में छाई अंबानी की बेटी-बहू
उम्र में 10 साल लगेंगी कम, पहनकर तो देखें रानी मुखर्जी जैसी 8 साड़ियां
Diwali lights खरीदें तो ध्यान रखें 8 Tips, जगमग-जगमग होगा आपका घर
लहंगा में Ananya या साड़ी में Alaya,दिवाली में किसे करना चाहेंगी कॉपी