Hindi

ना ऐश्वर्या ना करीना मनीष मल्होत्रा की पार्टी में छाई अंबानी बेटी बहू

Hindi

इंडियन बार्बी लुक में दिखी ईशा अंबानी

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में ईशा ने मनीष मल्होत्रा की ही डिजाइन की हुई पिंक कलर की साड़ी पहनी, जिसमें सीक्वेंस के वर्क के साथ डबल टोन लाइट और डार्क पिंक कलर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खास है ईशा अंबानी का लुक

ईशा अंबानी ने अपनी साड़ी के साथ सीक्वेंस का प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया और अपने लुक को बहुत मिनिमल रखते हुए डायमंड ज्वेलरी कैरी की।

Image credits: Instagram
Hindi

खुले बालों में अप्सरा सी लगी ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने सटल और क्लासी लुक अपनाते हुए बोल्ड आई मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई और अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके ओपन रखा।

Image credits: Instagram
Hindi

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में छाई श्लोका मेहता

दूसरी तरफ श्लोका मेहता के लुक की बात की जाए तो उन्होंने आइवरी कलर का इंडो-वेस्टर्न लहंगा कैरी किया। जिसके ऊपर गोल्डन एंब्रॉयडरी की हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

श्लोका के ब्लाउज पर टिकी सबकी नजर

श्लोका मेहता ने जो लहंगा कैरी किया था उसका ब्लाउज स्लीवलेस फेदर वाला है, जो बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है और उनके पूरे लुक को एलीवेट कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

एमराल्ड ज्वेलरी के साथ श्लोका ने अपना लुक किया पूरा

श्लोका मेहता ने न्यूड टोन को कंट्रास्ट कलर देने के लिए एमराल्ड ज्वेलरी कैरी की। उन्होंने अपने हाथ में बड़ी सी रिंग पहनी और बैंगल्स डाली और कानों में सिल्वर और ग्रीन इयररिंग्स पहने।

Image credits: Instagram

उम्र में 10 साल लगेंगी कम, पहनकर तो देखें रानी मुखर्जी जैसी 8 साड़ियां

Diwali lights खरीदें तो ध्यान रखें 8 Tips, जगमग-जगमग होगा आपका घर

लहंगा में Ananya या साड़ी में Alaya,दिवाली में किसे करना चाहेंगी कॉपी

फुलझड़ी से बनें पटाखा! 8 हसीनाएं के दिवाली लुक से लें Idea