धनतेरस 2024: गोल्ड के बदले न खरीद लें पीतल, इन 5 बातों का रखें ध्यान
Other Lifestyle Oct 23 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
धनतेरस पर सोने की खरीदारी
29 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप जूलरी खरीदने की सोच रही हैं तो पहले ये टिप जान जालें ताकि कोई बेवकूफ ना बना पाए।
Image credits: instagram
Hindi
सोना खरीदते वक्त बरतें सावधानियां
धनतेरस पर गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने शहर के गोल्ड रेट को ध्यान रखें क्योंकि हर शहर के हिसाब से अलग-अलग होता है। इस हिसाब से आप कैलकुलेट कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सोने की शुद्धता पर दें ध्यान
सोना खरीदते वक्त 22-24 कैरेट में अंतर जान लें। 24 कैरेट शुद्ध तो 22 कैरेट अलॉय होता है। 22 कैरेट गोल्ड शुद्धता स्टैडर्ड हैं। खरीदने से पहले जांच परख लें और हॉलमार्क जरूर चेक करें।
Image credits: Getty
Hindi
गोल्ड का मेकिंग चार्ज
जब भी गोल्ड खरीदते हैं तो उसमें मेकिंग चार्ज एड होते हैं। ऐसे में इसे खरीदने से पहले स्टॉक चार्ज को समझ लें ताकि ज्वेलर उल्लू बनाकर कहीं ज्यादा पैसा न ले ले।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड खरीदते वक्त जरूर लें बिल
आभूषण खरीदते वक्ल लोग बिल को इतना महत्व नहीं देते हैं लेकिन ये गलत है। जबभी सोना खरीदें बिल जरूर लें ताकि चोरी या खो जाने पर भी इसका हक आपके पास हो।
Image credits: pinterest
Hindi
बायकबैक पॉलिसी के बारे में जानें
ज्यादातर जूलरी शॉप बायबैक पॉलिसी देती हैं। यानी आप एक निश्चित दामों पर ये गोल्ड बेचकर दूसरे गहने खरीद सकते हैं। अगर आप नयी जूलरी लेना चाह रहे हैं तो स्कीम काम आ सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड स्कीम पर दें ध्यान
धनतेरस के मौके पर ज्वेलर्स एक से बढ़कर स्कीम लेकर आते हैं। कई में मेकिंग चार्ज से छूट मिलती है। ऐसे में कोई भी जूलरी खरीदने से पहले ऑफर और योजना के बारे में पूरी जानकारी ले लें।