Hindi

सोमवार व्रत में पहनें Dipika Kakar के 11 सूट, 1% भी नहीं लगेगी गर्मी

Hindi

प्लेन पैटर्न सूट

यह ओरेंज कलर का खूबसूरत कुर्ता पैंट सेट है। दीपिका कक्कड़ का ये प्लेन पैटर्न वाला ये सलवार सूट किसी भी पूजा-पाठ या फिर विशेष हल्दी फंक्शन पर पहनने के लिए काफी सूटेबल है।

Image credits: instagram
Hindi

कुर्ती प्लाजो सेट

यह कॉटन और रेयान फैब्रिक के ब्लेंड से बना हुआ बेबी पिंक कलर का खूबसूरत कुर्ती प्लाजो सेट है। यह घर पर और ऑफिस में कहीं भी पहनने के लिए सूटेबल सलवार सूट है।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

इस तरह के कॉटन चिकनकारी सूट बहुत ही सुंदर दिखते हैं। इसे पहनकर आपको खूबसूरत लुक के साथ कंफर्ट का भी पूरा अहसास मिलेगा और आप इसे पूरा दिन पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुर्ती और प्लाजो सेट

इस सलवार सूट को बनाने के लिए कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। मैचिंग कुर्ती और प्लाजो के साथ दीपिका ने सिंपल वाइट खूबसूरत दुपट्टा कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड फ्रॉस सलवार सूट

ये प्लेन पैटर्न वाला पिंक कलर का एंब्रायडर्ड फ्रॉस सूट है। इसके साथ आप खूबसूरत प्रिंटेड पैटर्न वाला दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। यह ड्रेस कैजुअल वियर के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली सूट

आप इस तरह का अनारकली सूट भी सावन में सोमवार व्रत में पहन सकती है। दीपिका के सूट में चंदेरी सिल्क का इस्तेमाल किया गया है। इसे आप अपने हिसाब से सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश लुक

यह लाल कलर का पॉलीसिल्क से बना हुआ खूबसूरत कुर्ता पैंट सेट है। यह काफी ज्यादा सॉफ्ट और कंफर्टेबल है साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

शरारा सेट

इस खूबसूरत शरारा सेट को आप बिना दुपट्टा के कैरी कर सकती हैं। यह सलवार सूट आपके लिए रेड कलर में एक शानदार ऑप्शन है। यह रेडीमेड भी आपको आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

A-लाइन सलवार सूट

आप ऐसा कुछ A-लाइन वाला सलवार सूट पहन सकती हैं। यह बहुत ही खूबसूरत लुक देता है। इस सेट में दिखाई दे रहा कुर्ती की नेकलाइन वर्क काफी अच्छा है। 

Image credits: instagram
Hindi

पार्टी लुक सूट

अगर आप सोमवार व्रत में कहीं घूमने जा रही हैं तो दीपिका कक्कड़ का ये फुल लेंथ आइवरी सलवार सूट काफी कमाल का है। नॉर्मल फंक्शन में आप कर ये आउटफिट बेस्ट रहेगा।

Image credits: instagram

IAS टीना डाबी की तरह दमक उठेगा चेहरा, सुबह उठते ही करें ये काम

Dipika Kakar के बेटे का यूनिक नाम, अर्थ में छुपा सक्सेस का सीक्रेट!

मानसून में स्किन पर ना लगाएं ये 4 चीजें, चली जाएगी चेहरे की रौनक!

नयनतारा की 14 साड़ियां, South Indian Wedding के लिए हैं सुपरहिट