Hindi

यंगस्टर्स के लिए हिट! Nora Fatehi से SRK की बेटी के 10 Diwali Outfits

Hindi

एंब्रायडरी लहंगा और क्रॉप टॉप

शानदार कढ़ाई वाले ब्लाउज को सुहाना खान ने लाल रंग के लहंगे के साथ चुना। यंगस्टर्स के लिए ये लुक बिल्कुल दिवाली परफेक्ट है। फैशनेबल लड़कियों के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

ट्रांसपेरेंट रॉयल ब्लू साड़ी

कृति सेनन ने अपनी ट्रांसपेरेंट रॉयल ब्लू साड़ी में बड़ी ही खूबसूरती से फिगर को फ्लॉन्ट किया। यह पहनावा उनके लुक को डीसेंट बना रहा था।

Image credits: social media
Hindi

अनन्या पांडे का नियोन लहंगा

जैसे दिवाली की रात जगमगाती है वैसे ही अनन्या पांडे का ये नियोन लहंगा खिल रहा है। डीप कढ़ाई से सजा हुआ यह लहंगा पूरी तरह से फेस्टिवल वाइब दे रहा है।

Image credits: social media
Hindi

नोरा की जलपरी ड्रेस

नोरा फतेही इस दौरान स्टाइल स्टेटमेंट लग रही थीं। हैवी एंब्रायडरी वाली इस ड्रेस में नोहा फतेही किसी जलपरी से कम नहीं लग रही थीं। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन लहंगा चुन बनें ट्रेंडसेटर

दिवाली पार्टी में कियारा आडवाणी ने एक शानदार गोल्डन लहंगा चुना था। किसी भी फेस्टिव में ये लहंगा सबका ध्यान आकर्षित करने का एक शानदार तरीका है। 

Image credits: social media
Hindi

कटरीना कैफ का मल्टी कलर लहंगा

कटरीना की तरह आप भी चाहें तो सादगी और सुंदरता से सुर्खियां बटोर सकती हैं। मल्टी कलर का ये लहंगा आप भी पूरी आस्तीन वाले ब्लाउज के साथ पहनें। 

Image credits: social media
Hindi

सोनम कपूर की चमकदार साड़ी

दिवाली पार्टी के लिए सोनम कपूर ने भारी और चमकदार साड़ी चुनी। जो चीज इस पहनावे को अलग कर रही थी वो उनका स्टाइल था। जिसे कम ज्वैलरी और कम मेकअप के साथ उन्होंने पूरा किया। 

Image credits: Social media
Hindi

गुलाबी लहंगे में सारा जैसे लगें गुलाबी

सारा अली खान का ये गुलाबी और सिल्वर लहंगा बहुत ही आकर्षक है। स्लीक हेयरस्टाइल के साथ सारा ने इस पहनावे में डिटेल जोड़ी है। इससे एक चमकदार और सहज लुक उनको मिल रहा है।

Image credits: social media
Hindi

दिशा पाटनी ग्लैमर लुक

दिशा पाटनी अपनी दिवाली लुक से ग्लैमर का तड़का जोड़ती नजर आईं। इस लुक के लिए उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के चुना, जो कि चमकदार साड़ी के साथ काफी हॉट लग रहा था। 

Image credits: social media

धनतेरस पर भूल से भी ना खरीदें ये 6 चीजें, घर साथ आएगी कंगाली!

Gold ही नहीं, Dhanteras 2023 पर पत्नी के लिए खरीदें शुभ 7 Gift

मुग्धा चापेकर की तरह 10 साड़ियां पहनकर, मम्मी जी की बन जाएं लाडली बहू

अक्षता मूर्ति ने दिवाली पार्टी में लूटी महफिल, सूट में लगी प्रिंसेस