Hindi

बिना ड्राई क्लीन के साफ करें सोफे के गंदे कुशन, ट्राई करें असरदार हैक

Hindi

क्यों जरूरी है कुशन की सफाई

सोफे पर जो कुशन रखे होते हैं, उसके अंदर धूल मिट्टी और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। जिन्हें समय-समय पर डीप क्लीन करना बहुत जरूरी होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कुशन कवर हटाएं

सबसे पहले कुशन के कवर को हटा दें। आप इन कुशन कवर को हाथ से या वाशिंग मशीन में माइल्ड डिटर्जेंट से धो सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कुशन को झटके या वेक्यूम क्लीनिंग करें

आप अपने कुशन को जोर-जोर से झटक कर या थपथपा कर इसकी धूल हटा सकते हैं या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करके इसके अंदर जमा धूल मिट्टी और गंदगी को साफ कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कुशन को धूप दें

सोफे के गंदे कुशन को धूप में रखने से इसके अंदर मौजूद बैक्टीरिया और गंदी बदबू खत्म हो जाती है और इससे नई ताजगी मिलती है। आप महीने में कम से कम एक बार ऐसा जरूर करें।

Image credits: Freepik
Hindi

सोडियम बाइकार्बोनेट का करें इस्तेमाल

सोडियम बाइकार्बोनेट या बेकिंग सोडा को डायरेक्ट कुशन पर छिड़क दें। इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर इसे वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें। इससे नमी और बदबू चली जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्लीच का करें इस्तेमाल

एक बाउल गुनगुने पानी में एक कप ब्लीच मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसे कुशन के ऊपर स्प्रे करें। 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर स्पंज या ब्रश की मदद से हल्के हाथों से साफ कर लें।

Image credits: social media
Hindi

सिरका और पानी का घोल बनाएं

बराबर मात्रा में सिरका और पानी को मिलाकर इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे कुशन पर हल्के से स्प्रे करें, फिर एक साफ कपड़े से तुरंत पोंछते जाएं। इससे कुशन के दाग और गंदगी हट जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टीम क्लीनिंग

अगर आपके कुशन बहुत ज्यादा गंदे हो गए हैं, तो आप इसमें स्टीम क्लीनिंग भी कर सकते हैं। यह कुशन को गहराई से साफ करता है और बैक्टीरिया को भी मारता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कॉर्न स्टार्च का करें इस्तेमाल

अगर कुशन पर गंदे, पसीने, यूरिन या तेल के दाग लग गए हैं, तो उस जगह पर कॉर्न स्टार्च डालें और 10-15 मिनट बाद इसे साफ कर लें। आप देखेंगे कि दाग आसानी से हट जाएगा।

Image Credits: Freepik