Hindi

स्टाइल+फिटिंग ना बिगड़ जाए, ब्लाउज में चेन लगवाने की 7 Tips

Hindi

चेन की क्वालिटी

ब्लाउज में लगने वाली चेन की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। मेटल या मजबूत प्लास्टिक की चेन का इस्तेमाल करें ताकि वह जल्दी खराब न हो और आसानी से चले।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन का सही जगह

चेन लगाने की सही जगह चुनें। ब्लाउज के साइड, बैक या फ्रंट में चेन लगवाई जा सकती है। बैक या साइड में चेन लगाने से ब्लाउज अधिक फिटेड और स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लाउज के फैब्रिक का ध्यान रखें

ब्लाउज के फैब्रिक के अनुसार चेन चुनें। भारी फैब्रिक जैसे सिल्क या बनारसी के लिए मजबूत और चिकनी चलने वाली चेन का इस्तेमाल करें, ताकि चेन सही से काम करे और कपड़े को न फाड़े।

Image credits: pinterest
Hindi

इनविजिबल या कॉन्सील्ड जिप

अगर आप चेन को हाइलाइट नहीं करना चाहतीं, तो इनविजिबल या कॉन्सील्ड चेन का इस्तेमाल करें। यह चेन ब्लाउज में छुपी रहती है और दिखती नहीं है, जिससे ब्लाउज का लुक साफ और स्टाइलिश रहता है।

Image credits: social media
Hindi

फिटिंग और टेलरिंग

ब्लाउज की फिटिंग पर खास ध्यान दें। चेन लगवाने के बाद यह देखना जरूरी है कि ब्लाउज की फिटिंग सही रहे और चेन लगाने से कहीं कपड़ा खींच न जाए या ढीला न पड़े।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन का कलर

चेन का रंग ब्लाउज के रंग से मेल खाता हो। गोल्ड, सिल्वर, या ब्लाउज के फैब्रिक से मैच करती हुई चेन चुनें, ताकि वह ब्लाउज के लुक के साथ अच्छी लगे।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन की पोजिशनिंग

चेन को सही जगह पर पोजिशन करें ताकि वह ब्लाउज पहनने के दौरान आरामदायक हो। चेन बहुत टाइट या बहुत ढीली न हो, और शरीर को कहीं से भी चुभे नहीं।

Image Credits: social media