Hindi

क्लासी लगेंगी चौड़ी पट्टी वाली पायल डिजाइन, करवाचौथ पर सजाएं पैर

Hindi

चौड़ी पट्टी पायल डिजाइन

करवाचौथ पर अगर आप अपने पैरों को क्लासी लुक देना चाहते हैं तो इस बार चौड़ी पट्टी वाली पायल ट्राई करें, आपके पैर बेहद खूबसूरत नजर आएंगे।

Image credits: social media
Hindi

कुंदन की चौड़ी पट्टी वाली पायल

करवाचौथ पर इस बार आप कुंदन की चौड़ी पट्टी वाली पायल कैरी कर सकतीं हैं। इससे आपके पैर और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगे।

Image credits: social media
Hindi

चौड़ी पट्टी वाली सिल्वर पायल

सिल्वर पायल तो एवरग्रीन है। वहीं, चौड़ी पट्टी वाली सिल्वर पायल इस बार आप करवाचौथ पर पहन सकती हैं। इससे पैर बहुत सुंदर दिखेंगे।

Image credits: social media
Hindi

घुंघरू वाली चौड़ी पट्टी की पायल

पायल में वैसे तो घुंघरू होते ही हैं, लेकिन ढेरों घुंघरू वाली चौड़ी पट्टी की पायल और ज्यादा क्लासी लगती है। इसे भी करवा चौथ पर पहना जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक मेटल वाली चौड़ी पट्टी की पायल

इ्स बार करवाचौथ पर आप ब्लैक मेटल वाली चौड़ी पट्टी की पायल भी ट्राई कर सकतीं हैं। इससे आपके पैरों को एकदम एलिगेंट लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड पायल से सजाएं पैर

करवाचौथ पर आप यदि सिल्वर या कुंदन पायल नहीं पहचनना चाहती तो सोने की पायल कैरी कर सकतीं हैं। इससे आपके पैर एकदम चमक जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

मोतियों वाली चौड़ी पट्टी की पायल

सिल्वर-गोल्ड के अलावा आप करवाचौथ पर मोतियों वाली पायल भी ट्राई कर सकतीं हैं। बड़े-बारीक मोतियों वाली चौड़ी पट्टी की पायल पैरों में खूब जचेंगी।

Image credits: social media
Hindi

रजवाड़ी पायल डिजाइन

करवाचौथ पर यदि आप अपने पैरों को रॉयल लुक देना चाहती हैं, तो आपको रजवाड़ी डिजाइन की चौड़ी पट्टी वाली पायल कैरी करना चाहिए। आपके पैर एकदम खिल उठेंगे।

Image Credits: social media