अजरक-कॉटन सभी साड़ियों के साथ खूब जचेगी Key-Hole ब्लाउज की ये 5 डिजाइन
Other Lifestyle Oct 20 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें Key Hole ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन
अजरक से लेकर कॉटन तक, हर साड़ी के साथ परफेक्ट की-होल ब्लाउज डिजाइन। हाई-नेक, बोट नेक, बटन और फ्रंट-बैक डिजाइन के नए ट्रेंड्स देखें।
Image credits: Instagram
Hindi
की-होल विथ हाई नेक ब्लाउज डिजाइन
इस ब्लाउज में हाई नेकलाइन के साथ की होल है, जिससे गर्दन को खूबसूरती से फ्रेम किया जाता है और इसके बैक साइड पर बना ये की होल, इसे खास अवसरों के लिए उपयुक्त बनाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
की-होल ब्लाउज डिजाइन विथ बटन
इस डिजाइन में की-होल के नीचे की ओर बटन का उपयोग किया जाता है, जो इसे एक स्टाइलिश और यूनिक लुक देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
की-होल ब्लाउज विथ बोट नेक
बोट नेक के साथ की-होल ब्लाउज एक बेहतरीन आकर्षण जोड़ता है। यह कंधों को खूबसूरती को बढ़ाता है और यह ट्रेडिश्नल और मॉर्डन दोनों लुक के लिए बेस्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्रंट साइड की-होल ब्लाउज डिजाइन
इस डिजाइन में की-होल सामने की ओर है, जो इसे एक आकर्षक और ट्रेंडी लुक देती है, खासकर साड़ी या लहंगा के साथ ये डिजाइन बहुत जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक साइड की-होल विथ
इस डिजाइन में की-होल ब्लाउज की पीछे की तरफ हुई है, जो अजरख साड़ी के साथ पहनने पर साड़ी और आपको एक पारंपरिक और अट्रेक्टीव लुक देगी।