Hindi

चांद की रौशनी से भी ज्यादा दमकेंगी ये कुंदन पायल, यहां देखें 7 डिजाइन

Hindi

पैरों पर पहनें कुंदन पायल

पायल महिला के श्रृंगार का अहम हिस्सा है। हर रोज से लेकर पार्टी तक महिलाएं चांदी की पायल पहनती हैं। पर वक्त के साथ अब फैशन चेंज हो गया है और इन दिनों कुंदन पायल की मांग बढ़ गई है। 

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयर कुंदन पायल

कुंदन पायल एस्थेटिक लुक के जानी जाती हैं। आप चांदी की पायल पहनकर बोर हो चुकी हैं तो साड़ी को नया लुक देते हुए आप डबल मोती पायल चुनें। ऑनलाइन 400 रुपए में ऐसी डिजाइन मिल रही है।  

Image credits: social media
Hindi

ट्रेडिशनल कुंदन पायल एंकलेट

गुजरात में स्टोन के साथ ट्रेडिशनल पायल पहनी जाती है। ये पैरों की शोभा बढ़ाने में कोई कसर नहीं रखती। आप चेन एकलेंट पसंद करती हैं तो इसे एक बार जरूर ट्राई करें। 

Image credits: social media
Hindi

कुंदर स्टोन वर्क एडजेस्टबल पायल

घुंघरू वाली पायल हमेशा से महिलाओं के पास होती है, आप ये डिजाइन चांदी में नहीं बल्कि स्टोन-कुंदन वर्क पर चुनें। ये पैरों की खूबसरती बढ़ाती है। बाजार में 500 रु तक ये मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

डोली पायल डिजाइन

ओपल डोली पायल डिजाइन उन गर्ल्स के लिए हैं जो जल्द दुल्हन बनने वाली हैं। इस पायल में बारीक डिजाइन के साथ छोटे-छोटे घुंघरू लगे होते हैं। ऑनलाइन इस पायल की कीमत 450 रुपए हैं। 

Image credits: social media
Hindi

घुंघरू जोधपुरी पायल

राजपुताना लुक के लिए एक बार घुंघरू पर्ल वर्क पर ऐसी जोधपुरी पायल जरूर पहनें। इसके आगे चांदी भी फींकी पड़ जाएगी। ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस पर ऐसी कई डिजाइन अबलेबेल हैं।  

Image credits: social media
Hindi

मिरर-कुंदन पायल डिजाइन

सफेद मोती आंखों को खूब भाते हैं। यहां स्टोनकट लेयर चेन के साथ कुंदन अटैच किये गये हैं। अगर आप भी एस्थेटिक दिखना चाहती हैं तो साड़ी के साथ इसे स्टाइल करें। 

Image credits: social media
Hindi

कुंदन स्टोनवर्क पायल

अफगानी स्टाइल ये कुंदन स्टोनवर्क पायल यूनिक लुक देने के लिए बेस्ट है। पतले पैरों को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image Credits: social media