Hindi

रींद पोश कानी: कला या जंग? जानें इसके पीछे का रहस्य!

Hindi

रींद पोश कानी का इतिहास

रींद पोश कानी बुनाई की कला कश्मीर में मुगल काल से है। यह कला मुगल सम्राटों द्वारा प्रोत्साहित की गई थी, खासकर अकबर के शासनकाल में। यह तब से कश्मीरी संस्कृति का अहम हिस्सा है।

Image credits: Instagram
Hindi

एक शॉल बनाने में कितना वक्त लगता है?

एक रींद पोश कानी शॉल को बनाने में 6 महीने से लेकर 2 साल तक का समय लग सकता है, क्योंकि हर धागा और रंग एक विशेष डिजाइन के अनुरूप बुना जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रींद पोश कानी का मतलब क्या है?

"रींद" का मतलब जटिल पैटर्न या डिजाइन होता है, और "पोश" का अर्थ होता है कपड़ा। कश्मीरी भाषा में "कानी" का अर्थ है छोटे लकड़ी के टुकड़े या स्पूल, जिनका उपयोग बुनाई में किया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रींद पोश कानी की पारंपरिक डिजाइन

कानी शॉल में पारंपरिक कश्मीरी पैटर्न जैसे बूटे, फूल और पेड़-पौधों की आकृतियाँ होती हैं, जिसे बुनाई में उतारना बहुत कठिन होता है, क्योंकि इसके डिजाइन बहुत कठीन और विस्तृत होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रींद पोश कानी शॉल की कीमत

रींद पोश कानी शॉल की कीमत बहुत अधिक होती है, क्योंकि इसे बनाने की प्रक्रिया कठिन और समय-साध्य है। इसे बनाना किसी मास्टरपीस को तैयार करने जैसा है, इसलिए इसका आर्थिक महत्व अधिक है।

Image credits: Instagram
Hindi

रींद पोश कानी शॉल की बुनाई कितना कठीन है?

रींद पोश कानी शॉल की बुनाई को दुनिया के सबसे कठिन क्राफ्ट में से एक माना जाता है, क्योंकि इसे पूरी तरह से हाथों से बुना जाता है और डिजeइन को बेहद ध्यान से धागों में ढाला जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रींद पोश कानी कला का संरक्षण और विकास

आज के समय में कानी शॉल की मांग फिर से बढ़ी है, लेकिन इसे बनाना इतना कठिन है कि बहुत कम लोग इसे करना जानते हैं। यह कला अब विलुप्ति की कगार पर है।

Image credits: Instagram

Nude Lipstick लगाना नहीं सबके बस की, सही लिप कलर पाने के 7 Hacks

क्लासी लगेंगी चौड़ी पट्टी वाली पायल डिजाइन, करवाचौथ पर सजाएं पैर

अजरक-कॉटन सभी साड़ियों के साथ खूब जचेगी Key-Hole ब्लाउज की ये 5 डिजाइन

चांद की रौशनी से भी ज्यादा दमकेंगी ये कुंदन पायल, यहां देखें 7 डिजाइन