Nude Lipstick लगाना नहीं सबके बस की, सही लिप कलर पाने के 7 Hacks
Other Lifestyle Oct 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
लिप बाम से शुरुआत
न्यूड लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें। इसके लिए एक अच्छा लिप बाम लगाएं। इससे आपके होंठ ड्राई नहीं होंगे और लिपस्टिक स्मूद तरीके से लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
लिप लाइनर का उपयोग
न्यूड शेड अक्सर होंठों को फ्लैट दिखा सकते हैं। होंठों को न्यूड शेड से गहरे लाइनर से डिफाइन करें। होंठों की नैचुरल शेप से थोड़ी बाहर लाइनिंग करें, इससे होंठ फुलर और परफेक्ट दिखेंगे।
Image credits: social media
Hindi
फाउंडेशन या कंसीलर का बेस
अगर आपका होंठों का रंग थोड़ा डार्क है या लिपस्टिक का रंग ठीक से नहीं दिख रहा, तो न्यूड लिपस्टिक लगाने से पहले हल्का फाउंडेशन या कंसीलर होंठों पर लगाएं। इससे असली रंग उभर कर आएगा।
Image credits: social media
Hindi
हाइलाइटर का उपयोग करें
न्यूड लिपस्टिक को और ग्लैमरस बनाने के लिए होंठों के बीच या ऊपर थोड़ा सा हाइलाइटर या शिमर लगाएं। इससे आपके होंठ फुलर और आकर्षक दिखेंगे।
Image credits: social media
Hindi
मैट और ग्लॉस का मिक्स
न्यूड लिपस्टिक को एक स्टाइलिश टच देने के लिए मैट न्यूड लिपस्टिक के ऊपर लिप ग्लॉस का हल्का सा कोट लगाएं। इससे होंठ फ्रेस और ग्लॉसी दिखेंगे। लिपस्टिक भी ज्यादा देर तक टिकी रहेगी।
Image credits: social media
Hindi
थोड़ा डार्क शेड अप्लाई करें
अगर आप अपने न्यूड लुक को थोड़ा डेफिनिशन देना चाहती हैं, तो होंठों के अंदरूनी हिस्से पर थोड़ा डार्क शेड की लिपस्टिक लगाएं। इससे आपके होंठों को एक ओम्ब्रे इफेक्ट मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
लिपस्टिक सेट करने के लिए पाउडर
न्यूड लिपस्टिक को लंबे समय तक टिका रहने के लिए, लगाने के बाद हल्का सा ट्रांसलूसेंट पाउडर अप्लाई करें। इससे लिपस्टिक सेट हो जाएगी और आपके होंठ ज्यादा देर तक फ्रेश और मैट दिखेंगे।