क्या आपने ट्राई की है ये टेंपल ज्वेलरी? साड़ी में अब दिखेंगी सबसे अलग!
Other Lifestyle Oct 20 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
टेंपल ज्वेलरी चोकर एंड हैवी झुमका
टेंपल ज्वेलरी चोकर के साथ हैवी झुमके पहनकर आप एक रॉयल और ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं, जो विशेष अवसरों पर बहुत आकर्षक लगता है। चोकर और झुमके का ये सेट आपको शाही स्टाइल देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
पहनें नेकलेस के साथ कड़ा और टॉप्स
टेंपल ज्वेलरी के इस सेट के साथ आप अपनी सिल्क की साड़ी में महारानी जैसा लुक और अप्सरा जैसी अदाएं पा सकती हैं। नेकलेस, टॉप्स और कड़ा पहन आप सबसे अलग दिखेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग नेकलेस में लगेंगी अप्सरा
टेंपल ज्वेलरी का हैवी लॉन्ग नेकलेस आपको देवी-अप्सरा जैसा शाही और दिव्य लुक प्रोवाइड करता है। यह खासकर ट्रेडिशनल और फेस्टिव मौकों पर पहनने के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
लक्ष्मी पेंडेंट नेकलेस पहन पाएं रॉयल लुक
लक्ष्मी पेंडेंट के साथ टेंपल ज्वेलरी का नेकलेस पहनने से आपका लुक और ज्यादा रॉयल और क्लासी लगेगा। यह डिजाइन आपको भरी महफिल में सबसे अलग दिखाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
चोकर संग पहनें चांद बाली
टेंपल ज्वेलरी चोकर के साथ चांद बाली एक आकर्षक और ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन बनाती है, जिससे आपका लुक और भी खूबसूरत और अद्वितीय दिखाई देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
नेकलेस संग टॉप्स पहन पाएं क्लासी लुक
टेंपल ज्वेलरी का नेकलेस पहनकर एक सटल लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं, तो इसके साथ छोटे टॉप्स पहन सकती हैं। यह लुक सिंपल, सोफिस्टिकेटेड और एलीगेंट दिखाएगा, जो खास अवसरों के लिए बेस्ट है।