Hindi

क्या आपने ट्राई की है ये टेंपल ज्वेलरी? साड़ी में अब दिखेंगी सबसे अलग!

Hindi

टेंपल ज्वेलरी चोकर एंड हैवी झुमका

टेंपल ज्वेलरी चोकर के साथ हैवी झुमके पहनकर आप एक रॉयल और ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं, जो विशेष अवसरों पर बहुत आकर्षक लगता है। चोकर और झुमके का ये सेट आपको शाही स्टाइल देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पहनें नेकलेस के साथ कड़ा और टॉप्स

टेंपल ज्वेलरी के इस सेट के साथ आप अपनी सिल्क की साड़ी में महारानी जैसा लुक और अप्सरा जैसी अदाएं पा सकती हैं। नेकलेस, टॉप्स और कड़ा पहन आप सबसे अलग दिखेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग नेकलेस में लगेंगी अप्सरा

टेंपल ज्वेलरी का हैवी लॉन्ग नेकलेस आपको देवी-अप्सरा जैसा शाही और दिव्य लुक प्रोवाइड करता है। यह खासकर ट्रेडिशनल और फेस्टिव मौकों पर पहनने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

लक्ष्मी पेंडेंट नेकलेस पहन पाएं रॉयल लुक

लक्ष्मी पेंडेंट के साथ टेंपल ज्वेलरी का नेकलेस पहनने से आपका लुक और ज्यादा रॉयल और क्लासी लगेगा। यह डिजाइन आपको भरी महफिल में सबसे अलग दिखाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

चोकर संग पहनें चांद बाली

टेंपल ज्वेलरी चोकर के साथ चांद बाली एक आकर्षक और ट्रेडिशनल कॉम्बिनेशन बनाती है, जिससे आपका लुक और भी खूबसूरत और अद्वितीय दिखाई देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेकलेस संग टॉप्स पहन पाएं क्लासी लुक

टेंपल ज्वेलरी का नेकलेस पहनकर एक सटल लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं, तो इसके साथ छोटे टॉप्स पहन सकती हैं। यह लुक सिंपल, सोफिस्टिकेटेड और एलीगेंट दिखाएगा, जो खास अवसरों के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram

रींद पोश कानी: कला या जंग? जानें इसके पीछे का रहस्य!

Nude Lipstick लगाना नहीं सबके बस की, सही लिप कलर पाने के 7 Hacks

क्लासी लगेंगी चौड़ी पट्टी वाली पायल डिजाइन, करवाचौथ पर सजाएं पैर

अजरक-कॉटन सभी साड़ियों के साथ खूब जचेगी Key-Hole ब्लाउज की ये 5 डिजाइन