आंवरा या पालतू कुत्ते लोगों पर अक्सर हमला कर देते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार की जरूरत होती है। यहां जानें कुत्ते काटने पर क्या करें क्या नहीं करें?
Other Lifestyle Jul 02 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
घाव पर एंटीसेप्टिक
सबसे पहले घाव को साफ पानी और साबुन से धोएं, ताकि घाव से खून और लार साफ हो जाए। अब घाव पर एंटीसेप्टिक/एंटीबैक्टीरियल क्रीम लगाएं, ताकि बैक्टीरियल इन्फेक्शन का जोखिम कम हो।
Image credits: freepik
Hindi
खून बहना बंद करें
घाव पर साफ और सूखा कपड़ा रखकर दबाएं ताकि खून बहना बंद हो। अगर खून नहीं निकल रहा, तो घाव को साफ पानी से धोएं।
Image credits: freepik
Hindi
बीटाडीन लगाएं
घाव को धोने के बाद प्रभावित हिस्से पर बीटाडीन या फिर एंटीसेप्टिक क्रीम भी लगा सकते हैं। अगर आपको कमजोरी या बेहोशी महसूस हो रही है, तो फौरन मेडिकल मदद लें।
Image credits: freepik
Hindi
24 घंटे में मेडिकल हेल्प
कुत्ते के काटने के 24 घंटे के अंदर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। डॉक्टर आपको एंटी-रेबीज इंजेक्शन ताकि जटिलताओं से बचें।
Image credits: pexels
Hindi
क्या नहीं करें
कुत्ते के काटने के बाद घाव पर किसी तरह की पट्टी न बांधें। घाव खुला रखें ताकि जल्दी सूख जाएगा। शुगर ना खाएं ये सूजन बढ़ा सकती है और उपचार प्रक्रिया को धीमी कर सकती है।
Image credits: pexels
Hindi
घाव साफ ना करने की गलती
कुत्ता काटन पर कई लोग घाव को साफ नहीं करते हैं, इसकी वजह से कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसीलिए आप ये गलती बिल्कुल नहीं करें।
Image credits: pexels
Hindi
घरेलू लोशन और शराब
ध्यान रखें किसी घरेलू इलाज या लोशन का इस्तेमाल अपने आप से न करें। साथ ही शराब ना पिएं, क्योंकि ये प्रतिरक्षा प्रणाली को खराब कर संक्रमण को बढ़ा सकती है।