Hindi

समर में BF के अंदर जगेगी कूल अरमान, जब पहनेंगी दृष्टि धामी सी 8 साड़ी

Hindi

कॉटन साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज

प्रिटेंड कॉटन साड़ी के साथ दृष्टि ने स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज पहन रखा है। सिंपल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस के इस आइडिया को चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर प्रिंट शिफॉन साड़ी

मल्टीकलर प्रिंट शिफॉन की साड़ी में दृष्टि बोल्ड लुक दे रही है। डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने हल्की साड़ी पहनी है। समर के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ऑर्गेजा साड़ी

गोल्डन प्रिटेंड ब्लैक ऑर्गेंजा साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लाउज पहना है। वो इस साड़ी में काफी डैसिंग और एलिगेंट लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट सिल्क साड़ी

व्हाइट और गोल्डन सिल्क साड़ी में टेलीविजन स्टार ट्रेडिशनल लुक दे रही है। माथे पर बिंदी और मिनिमल मेकअप में इतनी सुंदर लग रही है कि आंखे नहीं हट रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन साड़ी विद बैकलेस ब्लाउज

लिव्स प्रिंट साटन साड़ी के साथ टीवी क्वीन ने रेड बैकलेस ब्लाउज पहना है। हैवी ईयरिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। समर के बेरंग मौसम में इस तरह की साड़ी रंग भर देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल्स साड़ी

स्काई ब्लू कलर की एंब्रायडरी रफल्स साड़ी में दृष्टि किसी बेबी डॉल से कम नहीं लग रही। साड़ी के साथ दृष्टि ने स्लीव्लेस वर्क ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेट की साड़ी

लाइम ग्रीन नेट का साडी के बॉर्डर पर पिंक लेस लगा है। साड़ी को कंप्लीमेंट करने के लिए एक्ट्रेस ने पिंक ब्लाउज पहना है। नाइट पार्टी में आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिटेंड साड़ी

गर्मी के मौसम में फ्लॉवर प्रिंट बेहद अच्छा लगता है। दृष्टि ने रफल्स लुक के साथ फ्लॉवर प्रिंट साड़ी को करीने से कैरी किया है।

Image credits: Instagram

साल 2024 में ट्रेंड में हैं ये 10 बोल्ड ब्लाउज डिजाइन

ऑफिस में लगेंगी एकदम HI-FI BOSSY, डेली वियर करें ये ब्लाउज डिजाइंस

चोली के पीछे डलवाएं ये डोरी डिजाइन, पलटकर देखते रह जाएंगे मुंडे

कभी लीक हुई थी बोल्ड फोटो, आज हैं BJP की खूबसूरत नेता