Other Lifestyle

चोली के पीछे डलवाएं ये डोरी डिजाइन, पलटकर देखते रह जाएंगे मुंडे

Image credits: social media

जिग-जैग ब्लाउज डिजाइन

बैकलेस ब्लाउज में जिग-जैग पैटर्न एवरग्रीन रहता है, जो आपके बैक को बहुत खूबसूरत लुक दे सकता है। जैसे इस पिंक कलर के प्रिंटेड ब्लाउज में जिग-जैग डोरी डिजाइन दी गई है।

Image credits: social media

वन साइड डोरी डिजाइन

सिंपल सी बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी के ऊपर अगर आप ग्लैमरस ब्लाउज बनवाना चाहती हैं, तो इस तरीके का बैक डिजाइन बनवाकर वन साइड डोरी डिजाइन दें और स्लीवलेस पैटर्न का बनवाएं।

Image credits: social media

मोतियों वाला बैकलेस ब्लाउज

अगर आप डोरी की जगह अपने ब्लाउज में मोतियों की स्ट्रिंग्स डलवाएंगी, तो गजब की क्लासी लगेंगी। बैक में नेट का फैब्रिक लगवा कर ढेर सारी मोतियों की चेन इसमें लगाएं।

Image credits: social media

बेल्ट स्टाइल बैकलेस ब्लाउज

सिंपल से लहंगे या साड़ी पर आप फुल बैकलेस ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें शोल्डर के पास एक डोरी डलवाएं, बीच में चेस्ट के बैक में एक और डोरी डलवाएं और कमर के पास एक बेल्ट डिजाइन दें।

Image credits: social media

ट्रिपल डोरी डिजाइन

अगर आप फुल बैकलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं और इसमें तीन डोरियां लगाएं, जिसमें ढेर सारे कॉटन के टैसल्स लगवाकर अपने लुक को एकदम ग्लैमरस बनाएं।

Image credits: social media

लेस वाला बैकलेस ब्लाउज

फुल स्लीव्स ब्लाउज में आप पतली सी बॉर्डर लेस लगवाकर इस तरीके का ब्लाउज बनाएं और इसमें ऊपर और नीचे एक डोरी लगवाकर ढेर सारी लटकने लगवाएं।

Image credits: social media

शिल्पा का लुक करें कॉपी

आप शिल्पा की तरह सेक्सी और बैकलेस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का मिरर वर्क किया हुआ स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें पीछे दो डोरी के साथ रंग बिरंगी लटकने लगवाएं।

Image credits: social media