क्या है स्लीप डिवोर्स, इससे पति-पत्नी क्या हो जाते हैं अलग- जानें
Other Lifestyle Apr 26 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
क्या होता है स्लीप डिवोर्स
स्लीप डिवोर्स एक छोटे टाइम पीरियड के लिए पति पत्नी का अलग होना होता है, जिसमें अच्छी और क्वालिटी नींद के लिए कपल एक दूसरे से अलग कमरे में या अलग बिस्तर पर सोते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
स्लीप डिवोर्स का कारण
स्लीप शेड्यूल अलग होना, किसी का जोर से खर्राटे लेना या किसी को अंधेरे कमरे में सोना है किसी को लाइट वाले कमरे में सोना है, तो इस कारण लोग स्लीप डिवोर्स ले सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
कितने टाइम के लिए लिया जाता है स्लीप डिवोर्स
स्लीप डिवोर्स का टाइम पीरियड फिक्स नहीं है यह सिचुएशन के आधार पर लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म होता है।
Image credits: Freepik
Hindi
यंग कपल भी ले रहे हैं स्लीप डिवोर्स
काम के प्रेशर के चलते अपनी नींद को पूरा करने के लिए आजकल यंग कपल्स भी स्लीप डिवोर्स पैटर्न अपना रहे हैं, ताकि अपनी नींद को पूरा कर सकें।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या रिश्तों में दूरियां ला सकता है स्लीप डिवोर्स
स्लीप डिवोर्स का मतलब यह नहीं कि कपल एक दूसरे से अलग हो रहे हैं, बल्कि वह कुछ समय के लिए एक साथ बेड शेयर नहीं कर रहे, इससे सेक्स लाइफ पर असर नहीं होता है।
Image credits: Freepik
Hindi
स्लीप डिवोर्स के फायदे
नींद की क्वालिटी सुधारे, नींद को डिस्टर्ब होने से बचाएं, अच्छी नींद मेंटल और फिजिकल हेल्थ को बैलेंस रखती है, कपल्स को पर्सनल स्पेस मिलता है और रिश्ता भी मजबूत होता है।