शाहिद कपूर की पत्नी मीरा का बोल्ड अवतार, देवर संग दी ऐसे पोज
Other Lifestyle Apr 25 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
अवॉर्ड इवेंट में मीरा राजपूत
यंग इंडियंस 2024 इवेंट में मीरा राजपूत भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंची। कई तरह से कट लगे ड्रेस में वो कमाल की लग रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
देवर संग दी पोज
डीप नेक ड्रेस में मीरा राजपूत सेक्सी लग रही थीं। देवर ईशान खट्टर के साथ वो पोज देती नजर आईं। शाहिद के भाई ग्रे शर्ट पैंट में स्मार्ट लग रहे थे।
Image credits: Our own
Hindi
अमिताभ की नातिन भी सफेद ड्रेस में पहुंची
नव्या नंदा नवेली व्हाइट कलर के आउटफिट में इवेंट में शामिल हुईं। खुले बाल और खूबसूरत मुस्कान देख लोग फिदा हो रहे थे।
Image credits: Our own
Hindi
खुशी कपूर का शॉर्ट ड्रेस
जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट शॉर्ट पैंट के साथ क्रॉप टॉप पहन रखा था। उनका ड्रेस काफी यूनकि था और वो कमाल की लग रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
पलक तिवारी का शॉर्ट ड्रेस
वहीं श्वेता तिवारी की लाडली पलक भी शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। ब्लैक और सिल्वर मिक्स ड्रेस में वो बोल्ड लुक दे रही थीं। खुले बाल और मिनिमल मेकअप उनके ड्रेस को कंप्लीमेंट कर रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
सान्या मल्होत्रा का धोती स्टाइल ड्रेस
वहीं सान्या मल्होत्रा काफी यूनिक लुक में इवेंट में शामिल हुईं। धोती स्टाइल ग्रे ड्रेस के साथ उन्होंने बूट पहना था।
Image credits: Our own
Hindi
मन्नारा चोपड़ा ब्लैक गाउन
प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा ब्लैक गाउन में अवॉर्ड शो में शामिल हुईं। साइड कट गाउन में वो काफी सुंदर लग रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
नयनतारा का बोल्ड लुक
नयनतारा ने ब्लैक ड्रेस पहन रखा था। ड्रेस का नेकलाइन काफी डीप था जिसमें वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही थीं। स्मोकी आइज के साथ उन्होंने सटल मेकअप किया था।
Image credits: Our own
Hindi
अलाया एफ का व्हाइट ड्रेस
वहीं अलाया एफ ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस में काफी सेक्सी लग रही थीं। हिल्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था।