साड़ी-ड्रेस में कैसे करना है क्लीवेज फ्लॉन्ट,तमन्ना से लें ट्यूटोरियल
Other Lifestyle Apr 25 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:insta
Hindi
ऑफ शोल्डर ड्रेस
अगर आप अपर पार्ट को फ्लॉन्ट करना चाहती है। तो फिर तमन्ना की तरह ऑफ शोल्डर ड्रेस लें। मेकअप करते वक्त अपर पार्ट पर भी फेस से मिलता जुलता फाउंडेशन लगाएं। ताकि सारा एरिया इक्वल लगें।
Image credits: insta
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
लहंगे के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनने से आप उसमें अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आपके अपर पार्ट को खूबसूरती से उभरता है और खराब भी नहीं लगता।
Image credits: Instagram
Hindi
वाइल्ड नेकलाइन विद ट्विस्ट
तमन्ना भाटिया ने ब्लैक सीक्वेंस ब्लाउज को राउंड रखा है, लेकिन उसे काफी वाइल्ड रखा है। इसके साथ उन्होंने गले में यूनिक नेकलेस पहकर ट्विस्ट दिया है। जिससे अपर पार्ट फोकस हो रहा है।
Image credits: our own
Hindi
ब्रा स्टाइल ब्लाउज
साउथ एक्ट्रेस ने सिल्वर ब्लाउज को ब्रा पैटर्न में पहना है। लेकिन अपर पार्ट की खूबसूरती बढ़ाने के लिए उन्होंने हैवी नेकलेस पहना है।
Image credits: insta
Hindi
स्क्वायर कट ऑफ शोल्डर ड्रेस
तमन्ना का ब्लैक ड्रेस काफी बोल्ड है। लेकिन अपर पार्ट पर को इस तरह कवर किया गया है कि वो ज्यादा बोल्ड नहीं लग रहा है। स्क्वायर नेक रखते हुए डिजाइनर ने इस ड्रेस को डिजाइन किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लावर कट ब्लाउज
अलग अलग पैटर्न में फ्लावर बनाकर इस ब्लाउज को बनाया है। इसमें हल्का सा क्लीवेज नजर आ रहा है। साटन साड़ी के साथ तमन्ना का यह लुक काफी प्यारा है।