Hindi

भैया की शादी में लगेंगी रूपमति, पहनें श्रिया पिलगांवकर सी 10 साड़ी

Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी

फुल स्लीव्स सिल्वर ब्लाउज के साथ श्रिया ने ब्लू कलर की सिल्क साड़ी पहन रखी है। साड़ी के बॉर्डर और बीच-बीच में सिल्वर का काम किया गया है। जो इसकी खूबसूरती और बढ़ा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फ्लावर कट नेट साड़ी

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज के साथ श्रिया ने फ्लावर कट नेट की साड़ी पहन रखी है। व्हाइट साड़ी में वो कमाल की सुंदर लग रही हैं। भैया के सगाई में आप इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लड्डू पीला कलर ऑर्गेंजा साड़ी

लट्टू पीला कलर के ऑर्गेंजा साड़ी में श्रिया ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। वी-नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने बड़ी सी ईयरिंग्स पहनी है। माथे में गजरा लगाया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी कलर की शिफॉन साड़ी

यंग गर्ल पर शिफॉन की साड़ी खूब जमती है। श्रिया के इस साड़ी और ब्लाउज लुक को कॉपी करते वक्त ध्यान रखिएगा कि लिपस्टिक का शेड लाइट हो।

Image credits: Instagram
Hindi

भगवा साड़ी विद सेक्सी ब्लाउज

भगवा रंग की प्लेन साड़ी के साथ श्रिया ने काफी सेक्सी ब्लाउज पहना है। बोल्ड लुक के लिए आप कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर फिश कट साड़ी

श्रिया रेडी टू वियर फिश कट साड़ी में श्रिया सुंदर लग रही है। अगर आपको साड़ी नहीं पहनने आती है लेकिन इसे पहनना चाहती है। तो रेडी टू वियर साड़ी खऱीद सकती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्रश्ड गोल्डन साड़ी

गोल्डन क्रश्ड साड़ी सेलेब्स की पहली पसंद बन गई है। इसे पहनने के बाद एक अलग ही चमक चेहरे पर आ जाती है। फैशन में रहना है तो फिर इसतरह की साड़ी वार्डरोब में जरूर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी में श्रिया लुक लाइक अ महारानी। गले में हैवी नेकलसे और ईयरिंग्स से उन्होंने खुद को संवारा है। मिनिमल मेकअप रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स साड़ी

रेड और येलो मिक्स साड़ी के साथ अदाकारा ने स्लीवेस ब्लाउज पहना है। सिंपल मेकअप और हेयर बन से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है। इस तरह की साड़ी आपके बजट में आ जाएगी।

Image credits: Instagram

इस स्थिति में पत्नी को पति का कर देना चाहिए त्याग, नहीं तो...

हर नारी पर भारी ये इंडिगो प्रिंट साड़ी, यकीन नहीं तो देखें 8 डिजाइन

ससुराल में ननद-जेठानी सब होंगी फेल, नई नवेली दुल्हन पहनें ऐसे हैवी सूट

काजल अग्रवाल के 10 ब्लाउज डिजाइन, 100 टका बना देगी सेक्सी बाला