Hindi

फिगर को एकदम 36-24-36 दिखाएंगे ये लेटेस्ट कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन

Hindi

सिंपल ब्लाउज से अलग होते हैं कॉर्सेट ब्लाउज

कॉर्सेट ब्लाउज की कटिंग साधारण ब्लाउज से बहुत अलग होती है। इसकी लेंथ थोड़ी लंबी होती है और इसकी फिटिंग सिंपल ब्लाउज से बहुत बेहतर होती है, जिसमें फिगर फ्लॉन्ट हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

जैकेट कॉर्सेट ब्लाउज डिजाइन

साड़ी, लहंगे या फिर स्कर्ट के साथ जैकेट स्टाइल कॉर्सेट ब्लाउज बहुत स्टाइलिश लगेगा। जैसे हिना खान ने हैवी जरदोजी वर्क किया हुआ वेलवेट कॉर्सेट ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: social media
Hindi

हाई नेक कॉर्सेट ब्लाउज 

किसी भी प्लेन ब्लैक साड़ी के ऊपर आप अपने लुक को एलीवेट करना चाहती हैं, तो इस तरीके का टर्टल नेक फ्रिल डिजाइन कॉर्सेट ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

Image credits: social media
Hindi

डीप नेक कॉर्सेट ब्लाउज

जाह्नवी कपूर की तरह आप ब्राउन कलर की सिंपल सी इंडो वेस्टर्न साड़ी पर डीप वी नेक रफल डिजाइन वाला स्लीवलेस कॉर्सेट ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ आप हैवी नेक पीस पहनें।

Image credits: social media
Hindi

सैटिन कॉर्सेट ब्लाउज

प्लेन सिल्क या सैटिन की साड़ी के ऊपर आप सेम मैटेरियल का स्क्वायर डीप नेक कॉर्सेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें ब्रेस्ट के पास वायर डिजाइन डलवा कर इसे एकदम परफेक्ट शेप दें।

Image credits: social media
Hindi

ट्यूब स्टाइल कॉर्सेट ब्लाउज

अगर आप साड़ी या लहंगे पर एकदम सिजलिंग हॉट लुक चाहती हैं, तो इस तरीके का ट्यूब स्टाइल कॉर्सेट ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें ब्रेस्ट के पास मिरर वर्क किया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर कॉर्सेट ब्लाउज

आपके वार्डरोब में एक सिल्वर या ग्रे कलर का कॉर्सेट ब्लाउज जरूर होना चाहिए। इसे आप व्हाइट या फिर किसी कंट्रास्ट कलर की साड़ी के साथ भी पहन कर एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टेप वाला कॉर्सेट ब्लाउज

ब्लैक बेस में गोल्डन फ्लावर जरी वर्क किया हुआ डीप नेक कॉर्सेट ब्लाउज आपके हर साड़ी लुक के साथ परफेक्ट रहेगा, जिसमें शोल्डर पर दो स्ट्रैप्स दिए हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव्स कॉर्सेट ब्लाउज

प्लेन बॉर्डर वाली सिंपल साड़ी के ऊपर आप फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव्स कॉर्सेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे फ्रंट में डायमंड शेप डीप नेक देकर एकदम सिजलिंग हॉट लुक पाएं। 

Image credits: social media

शाहिद की पत्नी मीरा का बोल्ड अवतार, देवर संग दी ऐसे पोज

साड़ी-ड्रेस में कैसे करना है क्लीवेज फ्लॉन्ट,तमन्ना से लें ट्यूटोरियल

देश में चाहिए विदेशी फील, हनीमून पर बेगम साहिबा को ले जाए 8 डेस्टिनेशन

भैया की शादी में लगेंगी रूपमति, पहनें श्रिया पिलगांवकर सी 10 साड़ी