बिग बॉस की कंटेस्टेंट आरती सिंह ने बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ 25 अप्रैल को पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की। आरती ने लाल रंग का जोड़ा पहना और दीपक ने आइवरी कलर की शेरवानी पहनी।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
आरती सिंह के लहंगे की खासियत
एक तरफ जहां कई सेलिब्रिटी अपनी शादी में पेस्टल कलर चुन रहे हैं, तो आरती सिंह ने एक बार फिर पुराने ट्रेडीशन को दोहराते हुए सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहना।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
फाइन जरदोजी वर्क से जड़ा हुआ लहंगा
आरती के लहंगे पर गुलाबी हरे रंग के फूलों का जरदोजी वर्क किया है। इसी तरह चुन्नी पर भी बॉर्डर में वर्क किया हुआ बीच में बूटियों का डिजाइन दिया हुआ है। ब्लाउज की स्लीव्स पर लटकन है।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
हैवी माथा पट्टी और ज्वेलरी
आरती सिंह ने हैवी लहंगे के साथ हाथों में बड़े-बड़े कलीरे पहने, लाल रंग का चूड़ा डाला, कुंदन का नेकलेस पहना और डबल लेयर हैवी माथा पट्टी और मांग टीका लगाया।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
न्यूड लिपस्टिक और लाइट मेकअप
जहां आरती ने हैवी लहंगा पहना, तो उसके साथ उन्होंने बहुत ही सटल मेकअप किया है। आई मेकअप में लाइनर और काजल लगाकर उन्होंने न्यूड लिपस्टिक लगाई।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
हल्दी में पहनी इंडो वेस्टर्न ड्रेस
आरती सिंह ने अपनी हल्दी फंक्शन में भी काफी इन्नोवेटिव ड्रेस पहनी थी। उन्होंने पिंक और गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज के साथ ग्रीन बेस में ढेर सारी लेस लगा हुआ मल्टी कलर स्कर्ट कैरी किया।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल शरारा सूट
अपनी मेहंदी के फंक्शन में आरती ने पर्पल कलर की ड्रेस चुनीं। उन्होंने स्टेप वाला छोटा कुर्ता पहना और प्रिंटेड हैवी डिजाइन बना हुआ शरारा कैरी किया।