Hindi

GenZ गर्ल्स पब में लगेंगी सुपर हॉट, जब पहनकर निकलेंगी खुशी सी 10 ड्रेस

Hindi

एनिमल प्रिंट ड्रेस

आप किसी डे पार्टी में जा रही हैं, तो इस तरह की व्हाइट एंड ब्लैक जेब्रा प्रिंटेड ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें शोल्डर टाई करने के लिए दो डोरियां दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो बॉडीकॉन ड्रेस

किसी भी नाइट पार्टी में एकदम सिजलिंग हॉट लगने के लिए आप येलो कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें सेल्फ फ्लावर डिजाइन बना हुआ है, इसके साथ एक छोटा सा नेकलेस गले में डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ड्रेस

GenZ गर्ल्स के पास एक गोल्डन कलर की सीक्वेंस ड्रेस जरूर होनी चाहिए। आप इस ड्रेस को किसी भी नाइट पार्टी, क्लब या पब में कैरी करके एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड ट्यूब स्टाइल ड्रेस

GenZ गर्ल्स अगर एकदम क्यूट और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो रेड ट्यूब स्टाइल शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती है। जिसमें पीछे एक लंबा वेल दिया हुआ है। इसके साथ रेड सैंडल कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक स्ट्रैपी ड्रेस

GenZ गर्ल्स के Closet में एक ब्लैक कलर की लॉन्ग बॉडीकॉन स्ट्रैप ड्रेस जरूर होनी चाहिए, जिसे वह किसी भी डे या नाइट पार्टी या क्लबिंग के दौरान कैरी करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बार्बी गर्ल्स स्टाइल ड्रेस

खुशी कपूर की तरह क्यूट लुक चाहती हैं, तो इस तरह की मल्टी कलर ट्यूब स्टाइल लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं, जिसमें फ्रिल स्टाइल लेस लगी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक बैकलेस ड्रेस

गोल्डन कलर में सीक्वेंस वर्क की हुई इस तरह की हॉल्टर नेक बैकलेस ड्रेस भी आपको किसी पार्टी में एकदम सिजलिंग हॉट लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस

खुशी कपूर की तरह आप ऐसी ट्रांसपेरेंट ब्लैक ग्लिटर ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं, जिसमें एक थाई हाई कट दिया हुआ है और इसके अंदर उन्होंने एक ट्यूब ड्रेस कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट मिनी ड्रेस

GenZ गर्ल्स अपने लुक को एन्हांस करने के लिए इस तरह की एक व्हाइट शॉर्ट मिडी ड्रेस भी अपने वॉर्डरोब में जरूर रखें, जिसे वह पहनकर एकदम क्यूट और स्टाइलिश लुक पाएं। 

Image credits: Instagram

Arti Singh की शादी: माहिरा- प्रियंका चाहर ने काटा गदर, बिपाशा भी चमकी

क्या है स्लीप डिवोर्स, इससे पति-पत्नी क्या हो जाते हैं अलग- जानें

Alia Bhatt के ब्यूटी सीक्रेट! 5 Step स्किन केयर करली तो चमकेगा चेहरा

लाल जोड़ा-हैवी माथा पट्टी आरती सिंह ने शादी में पहना सबसे हटके लहंगा