Arti Singh की शादी: माहिरा- प्रियंका चाहर ने काटा गदर, बिपाशा भी चमकी
Other Lifestyle Apr 26 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
दीपक की हुई आरती
लंबे इंतजार के बाद आरती सिंह ने आखिरकार अपने ब्वॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ शादी कर ही लीं। रेड लहंगा और 16 श्रृंगार में वो काफी सुंदर लग रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
कश्मीरा लगी सेक्सी
ननद की शादी में भाभी कश्मीरा शाह ने व्हाइट फ्यूजन स्टाइल साड़ी ट्यूब ब्लाउज के साथ पहना था। ग्रीन स्टोन नेकलेस और ईयरिंग्स में वो बोल्ड लुक दे रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
टीवी के कई सेलेब्स पहुंच
आरती सिंह की शादी में टीवी जगत के कई सेलेब्स पहुंचे। टीना दत्ता मल्टीकलर प्रिटेंड साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
गोल्डन लहंगा में प्रियंका चाहर लगी हसीन
वहीं गोल्डन लहंगा में प्रियंका चाहर चौधरी अप्सरा सरीखे लग रही थीं। ग्लिटरी मेकअप और खुले बालों से उन्होंने खुद को संवारा था।
Image credits: Our own
Hindi
वेडिंग के लिए प्रियंका लुक परफेक्ट
गोल्डन कलर का लहंगा आप अपने भाई या दीदी की शादी में पहन सकती हैं। डीप नेक ब्लाउज के सात इसे लहंगे को अदाकारा की तरह बोल्ड लुक दे सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
शेफाली ज़रीवाला पहुंची साडी में
मिरर वर्क ब्लाउज के साथ कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाल व्हाइट साड़ी में शादी में शामिल हुईं। साड़ी के बॉटम पर सुंदर डिजाइन बनाया गया था। गले में ग्रीन स्टोन नेकलेस सुंदर लग रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
माहिरा शर्मा का ग्रीन साड़ी
आरती सिंह की वेडिंग में माहिरा शर्मा प्लेन ग्रीन शिफॉन साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज पहनी नजर आईं।
Image credits: Our own
Hindi
बैकलेस ब्लाउज में लूट ली महफिल
माहिरा शर्मा ने बैकलेस ब्लाउज के साथ सिंपल मेकअप रखा था। खुले बालों में वो कयामत ढाह रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
कई सेलेब्स पहुंचे ट्रेडिशन अंदाज में
आरती की शादी में कपिल शर्मा,सुनील ग्रोवर, देवोलीना, युविका चौधरी और अर्चना पूरन सिंह समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे।