Hindi

नए साल में टीचर का दिखेगा एलिगेंट लुक, पहनें 6 चेकर्ड साड़ी

Hindi

ब्राउन चेक साड़ी

चमकीले बॉर्डर से बनी चेक साड़ी आपके ओवरऑल लुक को खास बनाएगी। ऐसी साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज वियर करें। 

Image credits: instagram/sabyasachiofficial
Hindi

बड़े ब्लॉक की चेक साड़ी

सिर्फ छोटे ही नहीं आप बड़े ब्लॉक की चेक साड़ी स्कूल के लिए चुनें। ऐसी साड़ी के साथ चेकर्ड ब्लाउज पहनकर नए साल के लिए तैयार हो सकती हैं।

Image credits: instagram/rn_sarees
Hindi

पिंक स्मॉल चेक साड़ी

आप ऑफिस के लिए स्मॉल चेक की साड़ी प्लेन ब्लाउज के साथ पहनें। ये दिखने में काफी रॉयल लुक देती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर चेक साड़ी

मल्टीकलर चेक साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज टीचर की इमेज को सुंदर बना देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक-व्हाइट साड़ी

चेक ब्लैक-व्हाइट साड़ी के बॉर्डर में पीले रंग बॉर्डर है। ठंड में आप हाईनेक पहनकर भी सज सकते हैं।

Image credits: pinterest

ना गजरा, ना एक्सेसरीज, इन 6 Flower Hairstyle से मिलेगा इंस्टा-रेडी लुक

चमकीला बन जाएगा नया साल! पार्टी में पहनें Aamna Sharif से 6 ड्रेस

पार्टी ग्लो चाहिए? न्यू ईयर पर स्किन और बालों के लिए करें बस ये 5 काम

Rasha Thadani से 7 सूट डिजाइंस, लंबी और छोटी लड़कियों में लगाएगा स्वैग