Hindi

ना गजरा, ना एक्सेसरीज, इन 6 Flower Hairstyle से मिलेगा इंस्टा-रेडी लुक

Hindi

साइड पार्ट फ्लावर टक

साइड पार्टिंग करके कान के पीछे एक छोटा-छोटा फूल टक करें। बिना एक्सेसरीज के ये सबसे आसान और इंस्टा-फ्रेंडली हेयर लुक।

Image credits: gemini
Hindi

फ्लावर पिन्ड स्लीक बन

स्लीक बन के ऊपर छोटे-छोटे फ्लावर पिन्स लगाएं। यह मॉडर्न एस्थेटिक लुक देता है, खासकर एथनिक आउटफिट्स के साथ।

Image credits: gemini
Hindi

मेसी लो पोनी + फ्रेश फ्लावर

लो पोनी को थोड़ा मेसी रखें और रबर के पास छोटा-छोटा फूल लगाएं। ये कैजुअल लेकिन बहुत स्टाइलिश हेयरस्टाइल है।

Image credits: gemini
Hindi

हाफ-टाई फ्लावर वेव्स

हाफ टाई हेयरस्टाइल में ढीली वेव्स रखें और पीछे 2-3 छोटे फ्रेश फ्लावर्स लगाएं। ये हेयरडू रील्स के लिए परफेक्ट।

Image credits: gemini
Hindi

बेबी ब्रेथ ब्रैड

साधारण चोटी में छोटे-छोटे बेबी ब्रेथ फ्लावर्स लगाएं। यह सॉफ्ट, रोमांटिक और एस्थेटिक वाइब देता है।

Image credits: gemini
Hindi

सिंगल रोज लो बन

नीचे की ओर स्लीक बन बनाकर एक साइड पर सिंगल गुलाब लगाएं। मिनिमल, क्लासी और फोटो-परफेक्ट लुक।

Image credits: gemini

चमकीला बन जाएगा नया साल! पार्टी में पहनें Aamna Sharif से 6 ड्रेस

पार्टी ग्लो चाहिए? न्यू ईयर पर स्किन और बालों के लिए करें बस ये 5 काम

Rasha Thadani से 7 सूट डिजाइंस, लंबी और छोटी लड़कियों में लगाएगा स्वैग

बढ़ते दामों से पाएं राहत! लगाएं ये 6 पौधे और खाएं फ्रेश सब्जियां