ना गजरा, ना एक्सेसरीज, इन 6 फ्लावर हेयरस्टाइल से पाएं इंस्टा-रेडी लुक
Other Lifestyle Dec 25 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
हरी मिर्च
हरी मिर्च का पौधा गमले में भी अच्छा फलता है। रोज की सब्जी और चटनी के लिए यह बेहद उपयोगी है। सही देखभाल से एक पौधे से महीनों तक मिर्च मिलती रहती है।
Image credits: gemini
Hindi
खीरा
गर्मियों में खीरा न सिर्फ सेहत के लिए अच्छा होता है, बल्कि ये गर्मी के मौसम में तेजी से बढ़ता और फलता भी है, आप चाहें तो ककड़ी भी लगा सकते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
टमाटर
टमाटर हर किचन की जरूरत है, इसके बिना सब्जी का स्वाद अधूरा है। इसे गमले या ग्रो बैग में आसानी से उगाया जा सकता है। रोज 4-5 घंटे की धूप और रोज पानी से यह जल्दी फल देने लगता है।
Image credits: gemini
Hindi
भिंडी
भिंडी गर्मियों की महंगी सब्जियों में से एक है। इसके पौधे को ज्यादा देखभाल नहीं चाहिए। बस धूप वाली जगह रखें और मिट्टी सूखने पर पानी दें। 40-45 दिन में भिंडी तोड़ने लायक हो जाती है।
Image credits: gemini
Hindi
तोरई
तोरई गर्मियों में तेजी से बढ़ती है और लगातार फल देती है। इसे भी बेल के सहारे उगाएं। घर की तोरई सॉफ्ट और ऑर्गेनिक होती है।
Image credits: gemini
Hindi
लौकी
लौकी बेल वाली सब्जी है, जिसे छत या बालकनी में आसानी से उगाया जा सकता है। ट्रेलिस या रस्सी का सहारा दें। यह कम धूप और कम पानी में अच्छी पैदावार देती है।