Hindi

ग्लो ऐसा की चांद भी फीका, न्यू ईयर के लिए नेचुरल मेकअप लुक

Hindi

नो मेकअप लुक

 न्यू ईयर पार्टी में नेचुरल ग्लो चाहिए तो नो मेकअप चुनें। इसके लिए शीयर शीड फाउंडेशन, BB क्रीम, पिंक क्रीम ब्लश, न्यूड आईशैडो, मस्कारा लगाएं। पीच न्यूड लिप ग्लॉस लुक कंप्लीट करेगा।

Image credits: instagram
Hindi

नेचुरल ग्लो विद

जॉ लाइन को फ्लॉन्ट करते हुए हुमा ने हाइलाइटर नेचुरल ग्लो मेकअप किया है। चीक बो शाइन लुक इन्हेंस कर रही हैं। आप भी स्मोगी आइलाइनर और बोल्ड वाइन लिपस्टिक संग न्यू लुल कंप्लीच करें।

Image credits: instagram
Hindi

ड्यूई मेकअप

नेचुरल शाइन के लिए शरवरी वाग का ये लुक परफेक्ट है। जहां, बेस शाइन रखते हुए चीकबोन पर हाइलाइटर लगाया है। साथ में रोज गोल्ड आईशैडो मैट लिप इसे न्यू लुक के लिए परफेक्ट बना रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल कवरेज नेचुरल लुक

चेहरे को लॉन्ग लॉस्टिंग दिखाना है तो फुल कवरेज फाउंडेशन, स्मज प्रूफ स्मोकी आइज और चीकबोन कंटूरिंग के साथ लुक कंप्लीट करें। ऐसे मेकअप संग न्यूड या पिंकिश लिपस्टिक खिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

नेचुरल मेकअप स्टेप

पार्टा के साथ डेली वियर के लिए नेचुरल मेकअप बेस्ट है। तेजस्वी ने चिक-फोहरेड पर हाइलाइटर बेस प्राइमर और कंसीलर लगाया है। साथ में बोल्ड लिपस्टिक लुक इन्हेंस कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट ग्लैम नेचुरल लुक

हाइलाइटर प्रामर मिड कवरेज फाउंडेशन के साथ ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ में चीकबोन्स, चिन और नोज को सटल हाइलाइटर से बैलेंस किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्लॉसी न्यूड मेकअप

फेस को चमकदार और हाइड्रेटिंग दिखाने के लिए ग्लॉसी न्यूड मेकअप परफेक्ट है। साइट हाइलाइटर, सॉफ्ट कोरल आइशैडो, पीच ब्लश संग न्यूड ग्लॉसी पीच शेड लिपस्टिक मोनोक्रॉमिटक लुक दे रही है।

Image credits: instagram

गुंथी चोटी बनाना नहीं पुराना जमाना! ट्विस्ट संग चुनें 5 ब्रेड हेयरस्टाइल

मौनी रॉय की तरह करें 5 सटल मेकअप, नेचुरल ब्यूटी पर मोहित होंगे सब

भारी भरकम शरीर दिखेगा स्लिम! 50+ में पहनें शिल्पा शिरोडकर से सूट

सिल्वर स्नेक पायल की 6 फैंसी डिजाइन, भाव बढ़ने से पहले कर लें खरीदारी