मॉडर्न स्नेक पायल की ये डिजाइन इंस्टा पर सबसे ज्यादा वायरल है। इस तरह के पायल पांव को स्लीक और स्टाइलिश लुक देती हैं और पहनने में कमाल लगती है।
ऑफिस वियर के लिए चाहिए कुछ खास और स्टाइलिश तो आप इस तरह की मिनिमल स्नेक पायल ले सकती हैं। पायल की ये डिजाइन बहुत कमाल की है और पांव पर सुंदर लगेगी।
घुंघरू हुक के साथ पायल की ये डिजाइन बहुत सुंदर और सिंपल है। इसमें 3-4 घुंघरू वाले स्नेक पायल बहुत एस्थेटिक और स्टाइलिश है।
मैरिड हैं और सिंपल पायल से कुछ अलग चाहिए तो आप इस तरह मोर हूक के साथ स्नैक पायल ले सकती हैं, ये थोड़ा डिजाइन और प्यारी लुक के साथ आएगी।
अगर आप घर पहनने के लिए मजबूत पायल लेना चाह रही हैं, तो ये डिजाइन आपके पांव की खूबसूरत लुक देगी और चौड़ी होने के साथ मजबूत भी।
गोल्डन स्नेक पायल की ये डिजाइन सिल्वर में रहेगी लेकिन इसमें गोल्डन पॉलिश होगी, जो इसे गोल्डन शाइन देगी।
ऑफिस में दिखना है स्मार्ट? ये 6 हैंडबैग आपका लुक बना देंगे प्रोफेशनल
गुलाबी आंखों पर काजल का पर्दा ! ट्राय करें ऐश्वर्या शर्मा से 6 लुक
न्यू ईयर में ब्रॉन्ज न्यूड ग्लैम मेकअप से फेस बनाएं ग्लोइंग, चुनें 5 स्टेप्स
बदन पर सितारों सी चमक वाली सीक्वेंस ड्रेस पहनें, न्यू ईयर पार्टी में लगेंगी दिलकश