ऑफिस में दिखना है स्मार्ट? ये 6 हैंडबैग आपका लुक बना देंगे प्रोफेशनल
Other Lifestyle Dec 25 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
क्लासिक टोट बैग
टोट बैग ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए टॉप पसंद है। इसमें आसानी से लैपटॉप, डायरी, मेकअप पाउच और यहां तक कि लंच बॉक्स भी आ जाता है। ये सिंपल और प्रोफेशनल लुक दोनों के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram @tie_it_uppp
Hindi
स्ट्रक्चर्ड हैंडबैग
एक स्ट्रक्चर्ड हैंडबैग ऑफिस लुक को स्मार्ट और एलिगेंट बनाता है। इसका शेप लंबे समय तक वैसा ही रहता है, जिससे बैग हमेशा नया दिखता है। यह फॉर्मल मीटिंग्स के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।
Image credits: instagram @aureum.collective
Hindi
सैचल बैग
सैचल बैग स्टाइल और कम्फर्ट दोनों देता है। इसका मीडियम साइज ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट है। इसमें जरूरी चीजें आसानी से फिट हो जाती हैं।
Image credits: instagram @herspacebags
Hindi
स्लिंग-स्टाइल ऑफिस बैग
जो महिलाएं हल्का बैग कैरी करना पसंद करती हैं, उनके लिए स्लिंग-स्टाइल ऑफिस बैग ट्रेंड में है। यह स्टाइलिश दिखता है और लंबे समय तक कैरी करने पर भी कंधों पर स्ट्रेन नहीं डालता।
Image credits: instagram @the._.bag._.space
Hindi
लैपटॉप कम्पार्टमेंट बैग
लैपटॉप कम्पार्टमेंट वाला हैंडबैग कामकाजी महिलाओं के लिए जरूरी हो गया है। इसमें लैपटॉप के साथ चार्जर, फाइल्स और दूसरी जरूरी चीजें सुरक्षित रूप से रखी जा सकती हैं।
Image credits: instagram @plug4kings
Hindi
न्यूट्रल रंग का ऑफिस बैग
काले, भूरे, बेज या टैन रंग के हैंडबैग हर ऑफिस आउटफिट के साथ मैच करते हैं। न्यूट्रल रंग के बैग हमेशा ट्रेंड में रहते हैं और रोजाना इस्तेमाल के लिए सबसे प्रैक्टिकल माने जाते हैं।