अगर आपका शरीर ओवरवेट है और खुद को स्लिम दिखाना चाहते हैं, तो आप Shilpa Shirodkar सा गोटापट्टी वाला ऑरेंज सिल्क सूट पहन सकती हैं।
हैवी बॉडी को स्लिम दिखाने के लिए आप सिल्वर जरी वर्क एंब्रॉयडरी स्लीव शॉर्ट ब्लू लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
वी नेक का प्लेन सिल्क सूट चमक के साथ रीगल लुक दे रहा है। बढ़ा हुआ पेट छिपाने के लिए ऐसा सूट चुनें।
डेली वियर के लिए आप लॉन्ग प्रिंटेड सूट चुनें। ऐसे सूट को एंकल लेंथ लैगिंग या फिर पैंट के साथ वियर करें।
आप एंब्रॉयडरी नेकलाउन में स्ट्राइप्ड सूट पहन खुद को सबसे अलग दिखाएं। साथ में ¾ स्लीव चुनें ताकि मोटे बाजू को छिपाने में मदद मिलें।
सिल्वर स्नेक पायल की 6 फैंसी डिजाइन, भाव बढ़ने से पहले कर लें खरीदारी
ऑफिस में दिखना है स्मार्ट? ये 6 हैंडबैग आपका लुक बना देंगे प्रोफेशनल
गुलाबी आंखों पर काजल का पर्दा ! ट्राय करें ऐश्वर्या शर्मा से 6 लुक
न्यू ईयर में ब्रॉन्ज न्यूड ग्लैम मेकअप से फेस बनाएं ग्लोइंग, चुनें 5 स्टेप्स