Hindi

गुंथी चोटी बनाना नहीं पुराना जमाना! ट्विस्ट संग चुनें ब्रेड हेयरस्टाइल

Hindi

फ्रेंच ब्रेड करें ट्राय

पुराने जमाने में लड़कियां बालों को गूंथकर लंबी ब्रेड बनाती थी। नए साल में आप ब्रेड को नए लुक में ट्राय करें। फ्रेंच ब्रेड की शुरुआत सिर के ऊपर क्राउन एरिया से होती है।

Image credits: INSTAGRAM/anmol_baloxh
Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल फ्लोरल ब्रेड

बेस में फ्रेच ब्रेड में फ्लावर लगाकर इसे ट्रेडीशनल लुक दिया गया है। बालों को स्लीक और स्मूद रखा गया है, जिससे लुक बहुत एलिगेंट दिखता है।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी लूज ब्रे़ड

लंबे बालों में मेसी लूज ब्रेड काफी सुंदर दिखती है। आप चाहे तो पसंद के हिसाब से छोटे फूल एड कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वन साइड ब्रेड

वन साइड ब्रेड का भी खूख फैशन बढ़ गया है। वन साइड ब्रेड आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन खुद को सजा लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लूज ब्रेड

क्राउन ब्रेड बनाने के बाद सिंपल ब्रेड बनाकर खुद को सजा लें। ऐसी ब्रेड बनाना आसान होता है और घने बालों में खूबसूरत दिखती हैं।

Image credits: Pinterest

मौनी रॉय की तरह करें 5 सटल मेकअप, नेचुरल ब्यूटी पर मोहित होंगे सब

भारी भरकम शरीर दिखेगा स्लिम! 50+ में पहनें शिल्पा शिरोडकर से सूट

सिल्वर स्नेक पायल की 6 फैंसी डिजाइन, भाव बढ़ने से पहले कर लें खरीदारी

ऑफिस में दिखना है स्मार्ट? ये 6 हैंडबैग आपका लुक बना देंगे प्रोफेशनल