Hindi

Fighter एक्ट्रेस DP की तरह दिखें BOSSY, पहने 10 स्टाइलिश OutFits

Hindi

चेक्स पैंट सूट

अगर ऑफिस में आप एकदम बॉसी लुक अपनाना चाहती हैं, तो दीपिका की तरह ब्राउन बेस में ब्लैक एंड व्हाइट चेक्स वाला पैंट सूट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट पैंट और शर्ट

अगर आप कोट पैंट पहनना पसंद नहीं करती और कूल और कंफर्टेबल लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके की व्हाइट बॉडी फिटेड शर्ट के साथ आप ट्राउजर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्राइप्ड पैंट सूट

स्टाइलिश और बॉसी लुक के लिए आप इस तरीके का व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप्स वाला पैंट सूट पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर की बेली पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ओवरसाइज पैंट सूट

इस समय ओवरसाइज पैंट सूट का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में दीपिका की तरह आप ओवरऑल ब्लैक कलर का लूज पैंट और सूट पहने और उसके साथ रेड लिप कलर लगाकर बोल्ड मेकअप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफिस में ट्राई करें ड्रेस

अगर आप कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करती हैं, तो आप पैंट सूट के अलावा इस तरह की रेप राउंड ड्रेस भी ऑफिस पार्टी या मीटिंग में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम के साथ पहने ब्लेजर

ऑफिस में कई बार आपको कूल लुक में जाना पड़ता है, तो आप इस तरीके के ब्लू डेनिम पर व्हाइट शर्ट और उसके ऊपर क्रीम कलर के जैकेट पहनकर अपने लुक को एकदम स्टाइलिश दिखा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ओवरसाइज शर्ट

ऑफिस में व्हाइट शर्ट पहन कर जाना काफी कूल और कंफर्टेबल होगा। आप लाइट ब्लू डेनिम के साथ इस तरह की ओवर साइज शर्ट पहन सकती है और इसको फिटिंग देने के लिए एक हैवी ब्रॉड बेल्ट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड पैंट सूट

आप किसी ऑफिस पार्टी या इवेंट में रेड पैंट सूट कैरी कर सकती हैं, जिसमें वह बेल बॉटम स्टाइल का रेड कलर का पैंट है और उसके साथ थोड़ा लॉन्ग ब्लेजर कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वार्डरोब में रखें ग्रे ब्लेजर

ग्रे कलर बहुत ही रॉयल और क्लासी लगता है। ऐसे में आप प्रिंटेड ग्रे कलर का पैंट सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट या शर्ट पहनें।

Image credits: Instagram

अनुष्का शंकर की 9 इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, हर फंक्शन के लिए है परफेक्ट

नीता अंबानी सी 7 साड़ी पहन, भारतीय ट्रेडिशन को करें महसूस

Republic day 2024: जीवन को सफल बना सकते हैं इन 10 महापुरुषों के कथन

लाखों की सैलरी छोड़ श्याम भक्ति में रमे स्वामी मुकुंदानंद, कौन हैं ये