अगर ऑफिस में आप एकदम बॉसी लुक अपनाना चाहती हैं, तो दीपिका की तरह ब्राउन बेस में ब्लैक एंड व्हाइट चेक्स वाला पैंट सूट कैरी कर सकती हैं।
अगर आप कोट पैंट पहनना पसंद नहीं करती और कूल और कंफर्टेबल लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके की व्हाइट बॉडी फिटेड शर्ट के साथ आप ट्राउजर पहन सकती हैं।
स्टाइलिश और बॉसी लुक के लिए आप इस तरीके का व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप्स वाला पैंट सूट पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर की बेली पहनें।
इस समय ओवरसाइज पैंट सूट का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में दीपिका की तरह आप ओवरऑल ब्लैक कलर का लूज पैंट और सूट पहने और उसके साथ रेड लिप कलर लगाकर बोल्ड मेकअप करें।
अगर आप कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करती हैं, तो आप पैंट सूट के अलावा इस तरह की रेप राउंड ड्रेस भी ऑफिस पार्टी या मीटिंग में कैरी कर सकती हैं।
ऑफिस में कई बार आपको कूल लुक में जाना पड़ता है, तो आप इस तरीके के ब्लू डेनिम पर व्हाइट शर्ट और उसके ऊपर क्रीम कलर के जैकेट पहनकर अपने लुक को एकदम स्टाइलिश दिखा सकती हैं।
ऑफिस में व्हाइट शर्ट पहन कर जाना काफी कूल और कंफर्टेबल होगा। आप लाइट ब्लू डेनिम के साथ इस तरह की ओवर साइज शर्ट पहन सकती है और इसको फिटिंग देने के लिए एक हैवी ब्रॉड बेल्ट लगाएं।
आप किसी ऑफिस पार्टी या इवेंट में रेड पैंट सूट कैरी कर सकती हैं, जिसमें वह बेल बॉटम स्टाइल का रेड कलर का पैंट है और उसके साथ थोड़ा लॉन्ग ब्लेजर कैरी करें।
ग्रे कलर बहुत ही रॉयल और क्लासी लगता है। ऐसे में आप प्रिंटेड ग्रे कलर का पैंट सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट या शर्ट पहनें।