Hindi

लाखों की सैलरी छोड़ श्याम भक्ति में रमे स्वामी मुकुंदानंद, कौन हैं ये

Hindi

स्वामी मुकुंदानंद आध्यात्मिक नेता, लेखक और शिक्षक

स्वामी मुकुंदानंद आध्यात्मिक नेता, लेखक और शिक्षक हैं। स्वामी मुकुंदानंद का जन्म 19 दिसंबर 1960 को हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

स्वामी मुकुंदानंद ने आईआईटी और आईआईएम से की पढ़ाई

स्वामी मुकुंदानंद ने आईआईटी दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन किया और फिर आईआईएम कोलकाता से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।

Image credits: social media
Hindi

लाखों की सैलरी छोड़ बन गए साधु

इन सब के बाद भी उनका मन चिंतन और साधना की ओर भागता रहा और बाद में वह लाखों की सैलरी छोड़कर संन्यासी बन गए।

Image credits: social media
Hindi

संन्यास लेने के बाद किया भारत भ्रमण

स्वामी मुकुंदानंद ने नौकरी छोड़ने के बाद साधु बनने के साथ पूरे भारत का भ्रमण किया और जीवन और सत्य का ज्ञान प्राप्त किया।

Image credits: social media
Hindi

जगदगुरु कृपालुजी महाराज का मार्गदर्शन मिला

स्वामी मुकुंदानंद को जगदगुरु कृपालुजी महाराज का मार्गदर्शन मिला। इसके बाद तो वह पूरी तरह से कृष्ण भक्ति में रम गए।

Image credits: social media
Hindi

जेके योग प्रणाली की स्थापना

स्वामी मुकुंदानंद ने जगदगुरु कृपालुजी योग नामक योग प्रणाली की स्थापना की। इसे जेके योग के नाम से भी जाना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिका में भी कई सत्संग केंद्र खोले

स्वामी मुकुंदानंद ने भारत के साथ ही अमेरिका में भी कई सत्संग केंद्र खोले। इसमें डलास का राधा कृष्ण मंदिर, बे एरिया का राधा कृष्ण मंदिर आदि शामिल हैं।

Image credits: social media

Alia Bhatt की 7 हेयर स्टाइल साड़ी पर करें रिक्रिएट, लगेगी शानदार

सर्दी में नहाने से होते है 6 नुकसान, जान लेंगे तो छोड़ देंगे रोज नहाना

हैप्पी रिपब्लिक डे 2024: रग-रग में जोश भर देंगे ये मैसेज और कोट्स

26 जनवरी पर लगेंगी हुस्न परी जब पहनेंगी सेलेब्स स्टाइल 8 ग्रीन साड़ी