स्वामी मुकुंदानंद आध्यात्मिक नेता, लेखक और शिक्षक हैं। स्वामी मुकुंदानंद का जन्म 19 दिसंबर 1960 को हुआ था।
स्वामी मुकुंदानंद ने आईआईटी दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन किया और फिर आईआईएम कोलकाता से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।
इन सब के बाद भी उनका मन चिंतन और साधना की ओर भागता रहा और बाद में वह लाखों की सैलरी छोड़कर संन्यासी बन गए।
स्वामी मुकुंदानंद ने नौकरी छोड़ने के बाद साधु बनने के साथ पूरे भारत का भ्रमण किया और जीवन और सत्य का ज्ञान प्राप्त किया।
स्वामी मुकुंदानंद को जगदगुरु कृपालुजी महाराज का मार्गदर्शन मिला। इसके बाद तो वह पूरी तरह से कृष्ण भक्ति में रम गए।
स्वामी मुकुंदानंद ने जगदगुरु कृपालुजी योग नामक योग प्रणाली की स्थापना की। इसे जेके योग के नाम से भी जाना जाता है।
स्वामी मुकुंदानंद ने भारत के साथ ही अमेरिका में भी कई सत्संग केंद्र खोले। इसमें डलास का राधा कृष्ण मंदिर, बे एरिया का राधा कृष्ण मंदिर आदि शामिल हैं।
Alia Bhatt की 7 हेयर स्टाइल साड़ी पर करें रिक्रिएट, लगेगी शानदार
सर्दी में नहाने से होते है 6 नुकसान, जान लेंगे तो छोड़ देंगे रोज नहाना
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024: रग-रग में जोश भर देंगे ये मैसेज और कोट्स
26 जनवरी पर लगेंगी हुस्न परी जब पहनेंगी सेलेब्स स्टाइल 8 ग्रीन साड़ी