Hindi

Alia Bhatt की 7 हेयर स्टाइल साड़ी पर करें रिक्रिएट, लगेगी शानदार

Hindi

जुड़ा के साथ गजरा

सिल्क साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने फ्रंट के बालों को चिपकार जुड़ा बनाया है। इसके साथ अदाकारा ने फूल का गजरा लगाया है। साड़ी के साथ ये हेयरस्टाइल काफी पसंद किया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रेंच जुड़ा

आलिया भट्ट ने साड़ी के साथ फ्रेंच जुड़ा बनाया है। दो गुलाब का फूल इसकी खूबसूरती में और इजाफा कर रही है। इस तरह का स्टाइल आप साड़ी के साथ अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पोनीटेल

आलिया भट्ट ने सेंटर पार्ट को मेशी लुक देते हुए पोनीटेल बनाया है। इसके साथ मांग टीका लगाकर काफी खूबसूरत लुक क्रिएट किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

वेबी स्टाइल ओपन हेयर

साड़ी के साथ अक्सर आलिया भट्ट वेबी स्टाइल ओपन हेयर रखती है। बालों को लाइट कर्ल करते हुए खुला रखते हुए आप भी साड़ी के साथ खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टू साइडेड फ्रेंच चोटी

आलिया भट्ट ने हाल के दिनों में येलो साड़ी के साथ फ्रंट से फ्रेंच चोटी दोनों साइड में बनाया और पीछे जाकर एक दूसरे से जोड़ दिया। इस हेयरस्टाइल के काफी चर्चे भी हुए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

आधी बंधी हुई क्राउन स्टाइल चोटी

आलिया ने दोनों साइड के थोड़े से बाल को चोटी करते हुए पीछे लगाकर जोड़ दिया है। क्राउन स्टाइल में बंधी चोटी में उन्होंने पर्ल लगाया है। साड़ी के साथ इस स्टाइल को भी आप आजमा सकती हैं।

Image credits: Instagram

सर्दी में नहाने से होते है 6 नुकसान, जान लेंगे तो छोड़ देंगे रोज नहाना

हैप्पी रिपब्लिक डे 2024: रग-रग में जोश भर देंगे ये मैसेज और कोट्स

26 जनवरी पर लगेंगी हुस्न परी जब पहनेंगी सेलेब्स स्टाइल 8 ग्रीन साड़ी

National Tourism Day: मालदीव नहीं, भारत के इन 7 आइलैंड को करें विजिट