Alia Bhatt की 7 हेयर स्टाइल साड़ी पर करें रिक्रिएट, लगेगी शानदार
Other Lifestyle Jan 25 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
जुड़ा के साथ गजरा
सिल्क साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने फ्रंट के बालों को चिपकार जुड़ा बनाया है। इसके साथ अदाकारा ने फूल का गजरा लगाया है। साड़ी के साथ ये हेयरस्टाइल काफी पसंद किया जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्रेंच जुड़ा
आलिया भट्ट ने साड़ी के साथ फ्रेंच जुड़ा बनाया है। दो गुलाब का फूल इसकी खूबसूरती में और इजाफा कर रही है। इस तरह का स्टाइल आप साड़ी के साथ अपना सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पोनीटेल
आलिया भट्ट ने सेंटर पार्ट को मेशी लुक देते हुए पोनीटेल बनाया है। इसके साथ मांग टीका लगाकर काफी खूबसूरत लुक क्रिएट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
वेबी स्टाइल ओपन हेयर
साड़ी के साथ अक्सर आलिया भट्ट वेबी स्टाइल ओपन हेयर रखती है। बालों को लाइट कर्ल करते हुए खुला रखते हुए आप भी साड़ी के साथ खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
टू साइडेड फ्रेंच चोटी
आलिया भट्ट ने हाल के दिनों में येलो साड़ी के साथ फ्रंट से फ्रेंच चोटी दोनों साइड में बनाया और पीछे जाकर एक दूसरे से जोड़ दिया। इस हेयरस्टाइल के काफी चर्चे भी हुए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
आधी बंधी हुई क्राउन स्टाइल चोटी
आलिया ने दोनों साइड के थोड़े से बाल को चोटी करते हुए पीछे लगाकर जोड़ दिया है। क्राउन स्टाइल में बंधी चोटी में उन्होंने पर्ल लगाया है। साड़ी के साथ इस स्टाइल को भी आप आजमा सकती हैं।