Hindi

अनुष्का शंकर की 10 इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, हर फंक्शन के लिए है परफेक्ट

Hindi

मैरुन गाउन विद जैकेट

अनुष्का शंकर मैरुन प्लेन गाउन के साथ जरी वर्क से सजे जैकेट को पहन रखा है। कर्ली हेयर और बाली में वो खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क सूट

फेमस सितारवादक अनुष्का शंकर प्लेन गोल्डन सिल्क लॉन्ग सूट के साथ स्कर्ट को जोड़ा है। गले में नेकलेस और बाली के साथ उन्होंने लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट गाउन विद लेग कट

पर्पल कलर से सजा गाउन कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। आप अनुष्का शंकर की तरह खुद को तैयार कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फेदर डिजाइन गाउन

अगर आप किसी पार्टी में यूनिक लुक ट्राई करना चाहती हैं तो अनुष्का शंकर के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। गले में चोकर के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस

अनुष्का शर्मा ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस को कैरी किया है। खुले बाल में वो सिंपल सोबर लग रही हैं। किसी पार्टी के लिए उनका यह आउटफिट परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट

सितारवादक अनुष्का व्हाइट गोल्डन अनारकली सूट में क्लासी लग रही हैं। सिंपल और एलिगेंट लगना है तो फिर उनके इस सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग फ्रॉक

बटरफ्लाई डिजाइन से सजा यह ड्रेस अनुष्का पर काफी प्यारा लग रहा है। लाइट  मेकअप के साथ आप इस तरह के आउटफिट को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सूट

ब्लू कलर के सूट में अनुष्का काफी प्यारी लग रही हैं। मैसी हेयर और बाली के साथ उन्होंने सूट लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram

नीता अंबानी सी 7 साड़ी पहन, भारतीय ट्रेडिशन को करें महसूस

Republic day 2024: जीवन को सफल बना सकते हैं इन 10 महापुरुषों के कथन

लाखों की सैलरी छोड़ श्याम भक्ति में रमे स्वामी मुकुंदानंद, कौन हैं ये

Alia Bhatt की 7 हेयर स्टाइल साड़ी पर करें रिक्रिएट, लगेगी शानदार