गुथी चोटी हो या बन, गरबा में खूब खिलेंगे संजीदा शेख से 7 Hairstyle
Other Lifestyle Oct 05 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल
एक्ट्रेस संजीदा शेख एक इवेंट के दौरान लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल में किसी अप्सरा सी खूबसूरत नजर आईं। व्हाइट लहंगे संग स्लीवलेस ब्लाउज और रेड लिपिस्टिक एक्ट्रेस को हॉट लुक दे रहा है।
Image credits: our own
Hindi
गरबा में स्ट्रेट लॉन्ग हेयरस्टाइल
आप लंहगा चोली संग गरबा में स्ट्रेट लॉन्ग हेयरस्टाइल बना सकती हैं। कर्ल हेयर को स्ट्रेटनर की मदद से सीधा कर लें और खुद को खूबसूरत बनाएं।
Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi
हार्फ पार्टेड हेयरस्टाइल
सिंपल हेयरस्टाइल गरबा के लिए चुनना हो तो मिडिल पार्ट के बाद हाफ हेयर को क्लिप की मदद से बांध लें। ऐसा हेयरस्टाइल भी लहंगे संग खूब जंचता है।
Image credits: instagram
Hindi
मैसी बन हेयरस्टाइल
सभी लड़कियों में मैसी बन हेयरस्टाइल जबरदस्त लगते हैं। आप भी ऐसे लुक को क्रिएट कर नवरात्रि में जलवा बिखेर दें।
Image credits: instagram
Hindi
गरबा में स्ट्रेट पोलीनीटेल
स्ट्रेट बालों वाली लड़कियों को अपने बाल एक पोनीटेल बनाकर बेहतरीन स्टाइल कैरी करनी चाहिए। आप कलरफुल हेयरबैंड या हेयरएक्सेसरीज इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन कर्ल हेयरस्टाइल
अगर आपके बाल घने हैं तो उनमें कोई भी हेयर स्टाइल चूज करने से बेहतर है कि आप उन्हें हल्का सा कर्ल कर लें। ऐसे हेयर भी आपको गॉर्जियस लुक देंगे।