Hindi

सोना-चांदी की तरह करवाचौथ पर करेंगी शाइन, पहनें Silver-Golden Suits

Hindi

मिडिल स्लिट सिल्क सूट

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो इस तरह के गोल्डन स्लिट सूट का भी चुन सकती हैं। ऐसा पैटर्न न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस सूट को आप बाजार से अंडर बजट में ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ सिल्वर सूट

करवा चौथ के मौके पर आप इस तरह का एंब्रायडरी फ्लोरलेंथ सिल्वर सूट वियर कर सकती हैं। ऐसे सूट आपको सभी लोगों के बीच सबसे अलग दिखाएंगे और स्टनिंग लुक देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन वर्क गोल्डन फ्लोरलेंथ सूट

गोल्डन कलर में आप इस तरह का स्टोन वर्क फ्लोरलेंथ सूट भी आजमा सकती हैं। जो बिना दुपट्टा के भी आपको पार्टी वियर लुक देगा। ऐसे सूट रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क सिल्वर शरारा सूट

प्लेन कपड़ा लेकर आप इस तरह का मिरर वर्क सिल्वर शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसमें आपको सिर्फ लेस का यूज करना होगा। नेट का दुपट्टा वियर करेंगी तो कमाल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल एंड जरी वर्क गोल्डन शरारा

इस तरह के पर्ल एंड जरी वर्क गोल्डन शरारा सूट को 2,000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं। इसके साथ हमेशा शॉर्ट कुर्ती वियर करें और संग में हैवी दुपट्टा स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

आरी वर्क ऑर्गेंजा सूट

ऐसा ऑर्गेंजा सूट भी आप करवा चौथ पर मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट में ऑर्गेंजा फैब्रिक में है और इस सूट में बेहद ही खूबसूरत आरी वर्क किया हुआ है। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रैट पैटर्न लेस वर्क गोल्डन सूट

इस सूट को पेंट स्टाइल सलवार के साथ वियर कर सकती हैं। ऐसे स्ट्रैट पैटर्न लेस वर्क वाले गोल्डन कुर्ते के साथ वियर करें। साथ में ऑर्गेंजा दुपट्टा वियर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल वर्क सिल्वर नेट शरारा

ऐसे फ्लोरल वर्क सिल्वर नेट शरारा सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,500 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी में आप चोकर स्टाइल करें।

Image Credits: pinterest