मोती के साथ ही चमकीला फ्लोरल 3 D ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी को पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखाएगा।
आप बैक में फूलों की तरफ नेट में सजे ब्लाउज पहनकर हल्की या मेहंदी के फंक्शन में सज जाएं। सबसे खूबसूरत लगेंगी।
खुद को सबसे अलग दिखाना है तो आप फूलों से सजे ब्लाउज में डीप वी नेक चुनें। ये दिखने में फैंसी के साख रीगल लुक देते हैं।
लूज स्लीव में भी फ्लोरल ब्लाउज लुक चुनें और खुद को सबसे अलग दिखाएं। आप लहंगे के साथ भी ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं।
लॉन्ग या फिर शॉर्ट स्लीव के साथ स्लीवहार्ट नेकलाइन ब्लाउज सज जाएं। ऐसे ब्लाउज में स्लीवलेस लुक खास नहीं लगेगा।
गोल्डन जरी से सजे 3 D फ्लोरल ब्लाउज में पफ लुक इसे फैंसी बना रहा है। हाथ पतले हैं तो ऐसे ब्लाउज ट्राय किए जा सकते हैं।
शहनाज गिल की तरह स्टाइल करें चूड़ी, सखियां बोलेंगी कहां से लिया
कमल-गुलाब भूल जाएं ! पर्पल फूलों से आएगी बहार, देखें 7 हेयरस्टाइल
सांवली त्वचा पर खूब खिलेंगी, जेनेलिया देशमुख से 6 लिपस्टिक शेड्स
सबा आजाद के लुक से लें इंस्पिरेशन, लंबी लड़कियां दिखेंगी हसीन+ग्रेसफुल