Hindi

Friendship day पर अपने partner-in-crime को भेजें ये फनी Jokes

Hindi

Friendship day फनी जोक्स

एक दोस्त दूसरे दोस्त से- गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया, अब गाड़ी को आगे नहीं ले जा सकते।

दूसरा दोस्त- कोई बात नहीं, गाड़ी को रिवर्स गियर में लगाओ, घर वापिस चलते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

दोस्तों पर मजेदार जोक्स

दोस्त- जब तेरी शादी होगी और उसके बाद मैं तेरी बीवी को पार्क लेकर जाऊ तुझे गुस्सा तो नहीं आएगा ना ?

दूसरा दोस्त- तू अगर अपनी बहन से मेरी शादी करवा दें तो फिर मुझे गुस्सा क्यों आएगा।

Image credits: freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे इमेजेस

दोस्त- क्या खा रहा है?

दूसरा दोस्त- गोलगप्पे खा रहा हूं

दोस्त- वाह अकेले-अकेले दावत मनाई जा रही है।

दूसरा दोस्त- तो क्या 10 रुपए के गोलगप्पे से पूरे मोहल्ले में भंडारा करा दूं?

Image credits: freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे जोक्स

दोस्त- तुझे मुझसे जो मांगना है मांग लें, आज तुझे सब मिलेगा

दूसरा दोस्त - पैसा

दोस्त- पैसे को साइड में रख यार, इसके अलावा मांग जो मांगना है।

दूसरा दोस्त- तेरे साइड में रखे हुए पैसे।

Image credits: freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे 2023

दोस्त- यार बता I am going का मतलब क्या होता है?

दूसरा दोस्त - मैं जा रहा हूं।

दोस्त- ऐसे कैसे जाओगे, मैं 20 लोगों से पूछ चुका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताकर जाओ।

Image credits: freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे पर मीम्स

दोस्त- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं

दूसरा दोस्त - ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे।

दोस्त- कोई बड़ी चीज बता?

दूसरा दोस्त - एमआरएफ का टायर दे दें।

Image credits: freepik
Hindi

फ्रेंडशिप डे पर शेयर की जाने वाले जोक्स

पतलू- भाई कहां जा रहे हो?

मोटू- सोना लेने जा रहा हूं।

पतलू- क्यों

मोटू- कल ही न्यूज में सुना। सोने में काफी गिरावट आई है। पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब मोबाइल के कारण 5 घंटे ही सोते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बेस्ट फ्रेंडशिप डे मैसेज

दोस्त- भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है।

दूसरा दोस्त- अरे वाह! बधाई हो! शादी कब है?

दोस्त - मेरी 2 नवंबर को और उसकी 11 नवंबर को।

Image credits: freepik
Hindi

फनी फ्रेंडशिप डे मैसेज

दोस्त भी खुदा देता है, गर्लफ्रेंड भी खुदा देता है, मगर दोस्त वह कमीना है, जो गर्लफ्रेंड को छीन लेता है। लेकिन हर दोस्त जरूरी होता है।

Image credits: freepik

Vidya Balan की 10 हैंडलूम साड़ियां , जो उमस की कर देगी छुट्टी

chat GPT ने बताया आपकी जिंदगी में जरूर होने चाहिए ऐसे 6 दोस्त

पंजाबी कुड़ी लगेगी पटोला, अगर पहन लीं Navneet Rana जैसी 10 साड़ियां!

Avneet kaur के 11 बिकिनी लुक्स है बवाल, यंग गर्ल्स कर सकती हैं ट्राई