Hindi

पंजाबी कुड़ी लगेगी पटोला, अगर पहन लीं Navneet Rana जैसी 10 साड़ियां!

Hindi

सिल्क साड़ी

नवनीत की तरह गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी छोटे-मोटे फंक्शन और शादी के लिए बड़े काम की है। क्योंकि यह शाइन भी करती है और पहनने में स्टाइलिश लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू प्रिंटेड साड़ी

यह ब्लू कलर की लाइट वेटेड साड़ी पहनने में काफी आरामदायक है। इसके साथ ही इसपर बने फूलों के प्रिंट साड़ी में चार चांद लगा रहे हैं। इस साड़ी पर झुमका का खूब अच्छे लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया साड़ी

नवनीत कौर राणा की तरह आप भी ऐसी लाइटवेट रेट और लहरिया साड़ी चुन सकते हैं। यह पहनने में हल्की होती है और इस साड़ी को पहनकर दिन भर के कामकाज भी किए जा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट साड़ी

जॉर्जेट साड़ी हल्की-सी ट्रांसपेरेंट रहती है। ऐसी साड़ी पर अगर थोड़ी हैवी ज्वेलरी पहनी जाए तो आप बहुत खूबसूरत लग सकती हैं। आप अपने लुक को नवनीत की तरह सिंपल भी रख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

कॉटन साड़ी पहनने में बहुत आरामदायक होती है। नवनीत राणा की तरह आप भी ऐसे लुक छोटे कामकाज और पार्टी में पहनने के लिए ट्राई कर सकती हैं। कॉटन साड़ी क्लासी लुक देती है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लिंड कॉटन डबल शेड साड़ी

ब्लैक बैकग्राउंड पर मल्टी डिजाइन की ऐसी साड़ी आजकल खूब पसंद की जा रही है। इस पर अगर ऑक्सिडाइज ज्वैलरी पहन कर तैयार हो, तो लोगों से खूब तारीफें बटोर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन मिक्स साड़ी

लाल कलर की कॉटन मिक्स साड़ियों का फैशन आज का खूब चलता है। इसकी प्लेट बनाना काफी आसान होता है और इस कपड़े की बेहतरीन प्रिंटेड साड़ियां मार्केट में आसानी से मिल भी जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेशम वर्क साड़ी

कॉटन की साड़ी पर रेशम वर्क काफी जचता है। साथ ही जब साड़ी का कलर खिलता हुआ हो और कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहना हो तो यह साड़ी को और खूबसूरत बनाता है।

Image credits: instagram
Hindi

हैंड ब्लॉक साड़ी

ब्लू कलर की कॉटन या सॉफ्ट सिल्क साड़ी ऑफिस में पहनकर जाने के लिए बेस्ट साड़ी है। इस पर थोड़ी लाइट ज्वेलरी और मेटल की चूड़ियां आपके लुक को और बेहतर बना देंगी।

Image credits: instagram

Avneet kaur के 11 बिकिनी लुक्स है बवाल, यंग गर्ल्स कर सकती हैं ट्राई

10000 में पाएं Suhana Khan जैसा रॉयल लुक, Blue Saree को करें रीक्रिएट!

आलिया कश्यप ने सगाई में पहना 3.3 लाख का लहंगा, जानें खासियत

कौन है SRK से लेकर करीना को डांस सिखाने वाले कोरियोग्राफर Ashley lobo