10000 में पाएं Suhana Khan जैसा रॉयल लुक, Blue Saree को करें रीक्रिएट!
Other Lifestyle Aug 04 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
सुहाना ने ढाया कहर
सुहाना खान हाल ही में आलिया कश्यप की सगाई में पहुंची थीं। इस दौरान सुहाना नीली रंग की साड़ी में कहर ढाती नजर आईं। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Image credits: social media
Hindi
ब्लू साड़ी और मैचिंग क्लच
सुहाना खान ने इस दौरान ब्लू कलर की साड़ी के साथ हाथों में मैचिंग क्लच लिया हुआ था। इस इंगेजमेंट पार्टी में वो किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।
Image credits: social media
Hindi
मिनिमल मेकअप और बिंदी
साड़ी में सुहाना की खूबसूरती किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी। उन्होंने इस लुक को मिनिमल मेकअप और बिंदी के साथ पूरा किया। सुहाना के आगे बी-टाउन की सभी एकट्रेस फीकी पड़ रही थीं।
Image credits: social media
Hindi
सुहाना की देसी स्वैग
सुहाना का ये लुक बहुत ही एलिगेंट था। उन्होंने कंगन भी पहने थे। उनका लुक एकदम देसी वाइब दे रहा था। कई लोगों को तो सुहाना का लुक देख दीपिका पादुकोण की ये जवानी है दीवानी याद आ गई।
Image credits: social media
Hindi
सुहाना का लुक रीक्रिएट
वैसे अगर आप सुहाना खान के इस लुक पर पूरी तरह दिल हार बैठी हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इसे कैसे रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको 10000 रुपए खर्च करने होंगे।
Image credits: social media
Hindi
खरीद सिल्क ब्लिंड साड़ी
आप सुहाना खान की तरह रॉयल ब्लू लुक पाना चाहती हैं तो आप इस तरह की साड़ी सिल्क ब्लिंड में आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं। ये आपको 5 से 10 हजार तक की रेंज में मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
सस्ती साड़ी और लेस वर्क
साड़ी खरीदने के बाद आप सुहाना की तरह ब्लाउज सिलवाकर कैरी करें। साथ ही आप चाहे हैं तो सस्ती साड़ी लेकर सुहाना की तरह ब्लू स्टोन लेस लगवा कर हूबहू उनका लुक भी रीक्रिएट कर सकती हैं।