Hindi

कौन है SRK से लेकर करीना को डांस सिखाने वाले कोरियोग्राफर Ashley lobo

Hindi

कौन है एश्ले लोबो

एश्ले लोबो एक इंडियन ऑस्ट्रेलियाई डांसर है, जिन्होंने ना केवल बॉलीवुड डांस नंबर कोरियोग्राफ किए बल्कि करोड़ों रुपए का बिजनेस डांस अंपायर भी बनाया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डांस थिएटर के मालिक हैं एश्ले लोबो

एश्ले लोबो द डांस वर्कर्स और इंडियन डांस थिएटर के मालिक है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिता आर्मी ऑफिसर और मां थी बैंकर

एश्ले लोबो एक वेल टू डू फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। उनके पिता एक आर्मी ऑफिसर और मां एक बैंकर थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

18 साल की उम्र में की नौकरी

एश्ले कभी भी फाइनेंशियली अपने माता पिता पर निर्भर नहीं रहे। उन्होंने 18 साल की उम्र में ही एक क्लीयरिंग और फॉरवर्डिंग कंपनी में नौकरी की, जहां वो कई दिनों तक ट्रक में रहते थे।

Image credits: Instagram
Hindi

भूखे पेट भी सोए हैं एश्ले लोबो

अपनी लैविश लाइफ को छोड़कर एश्ले लोबो ने काफी स्ट्रगल किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें कई बार तो भूखा रहना पड़ता था और ढाबों पर रात गुजारनी पड़ती थी।

Image credits: Instagram
Hindi

मां से लोन लेकर सीखा डांस

एश्ले लोबो ने बताया था कि उन्होंने अपनी मां से कर्ज लेकर अपने डांस के जुनून को पूरा किया और डांस सीखने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया।

Image credits: Instagram
Hindi

जल्द ही एश्ले लोबो ने खुद का डांस स्कूल खोला

ऑस्ट्रेलिया से डांस सीखने के बाद एश्ले लोबो ने खुद का डांस स्कूल का डांस वर्कर्स खोला और आज देश भर में उनके सैकड़ों स्टूडियो हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शाहरुख से लेकर अनुष्का को सिखा चुके हैं डांस

बॉलीवुड में धूम मचाने वाले एश्ले लोबो शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर और शाहिद कपूर जैसे बेहतरीन एक्टर्स को कोरियोग्राफ कर चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

133 करोड़ का रेवेन्यू करती है एश्ले लोबो की कंपनी

एश्ले लोबो अपने डांस स्टूडियो से 133 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट कर चुके हैं। इसके अलावा एश्ले लोबो की कुल संपत्ति 40 करोड़ से ज्यादा है और यह उन्होंने खुद के दम पर बनाई है।

Image credits: Instagram

50 पार भी लगेंगी राजकुमारी, पहनें Diya Kumari की तरह 10 शाही साड़ियां!

रक्षाबंधन के लिए बेस्ट ऑप्शन है काजोल की 10 सीक्विन साड़ी

शिफॉन साड़ी में आलिया को टक्कर देती है जाह्नवी, ट्राई करें उनके 10 लुक

रक्षाबंधन पर छोटी बहन को गिफ्ट करें Harshaali Malhotra की तरह 10 ड्रेस