Hindi

आलिया कश्यप ने सगाई में पहना 3.3 लाख का लहंगा, जानें खासियत

Hindi

लहंगे में बहुत प्यारी लग रही थी आलिया

आलिया कश्यप आइवरी लहंगा में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। माथे पर टीका और गले में मैचिंग हार से उन्होंने लुक को पूरा किया था। वो अपने मंगेतर के साथ पोज देती दिखाई दीं।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया का लहंगा बड़ा महंगा

आलिया कश्यप ने सगाई में जो लहंगा पहना था उसकी कीमत 3.3 लाख थी। लहंगे पर बड़ी बारीक वर्क किया गया था।अलग-अलग फूल के डिजाइन बनाए गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

अनीता डोंगरे का कलेक्शन

होने वाली दुल्हन आलिया ने फेमस डिजाइनर अनीता डोंगरे का किरात लहंगा चुना था। उन्होंने इस ट्रेंडी फिट को ऐस डेसिंगर के गहनों और हैंडबैग के साथ पेयर किया।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंध वास्तुकला से प्रेरित लहंगा

अनीता की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस लहंगे की कीमत 3,30,000 रुपये है। क़िरात लहंगा सेट सिंध वास्तुकला की कालातीत से प्रेरित है।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया के मंगेतर ने भी पहना खास जैकेट

आलिया के बॉयफ्रेंड शेन ने भी अनिता डोंगरे की डिज़ाइन की हुई आउटफिट पहनी थी। उन्होंने 45,900 रुपये की नेहरू जैकेट पहन रखी थी।

Image credits: Our own
Hindi

शादी की दिन तय नहीं

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि अनुराग कश्यप की लाडली की शादी कब होने वाली है। लेकिन उनके चाहनेवालों को उन्हें दुल्हन के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार है।

Image credits: Our own
Hindi

मई में सगाई की घोषणा

आलिया ने मई में ही अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए बता दिया था कि उनके ब्वॉयफ्रेंड ने शेन ने उन्हें सगाई की रिंग पहना दी है।

Image credits: Instagram

कौन है SRK से लेकर करीना को डांस सिखाने वाले कोरियोग्राफर Ashley lobo

50 पार भी लगेंगी राजकुमारी, पहनें Diya Kumari की तरह 10 शाही साड़ियां!

रक्षाबंधन के लिए बेस्ट ऑप्शन है काजोल की 10 सीक्विन साड़ी

शिफॉन साड़ी में आलिया को टक्कर देती है जाह्नवी, ट्राई करें उनके 10 लुक