Hindi

Vidya Balan की 10 हैंडलूम साड़ियां , जो उमस की कर देगी छुट्टी

Hindi

कॉटन साड़ी

विद्या बालन हल्के गुलाबी और सफेद स्ट्रिप साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। हैंडलूम की यह साड़ी गर्मी और मॉनसून के मौसम के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi

वाइन कलर की साड़ी

विद्या बालन उर्मी हाउस की चेकर्ड टेंम्पल वाली कच्चे धागे की रेशम से बनी साड़ी पहनी हैं। हैंडलूम की साड़ी के साथ अदाकारा ने ब्लैक स्ट्रिप ब्लाउज को पेयर किया है।

Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi

डार्क ग्रीन प्लेन साड़ी

हरियाली तीज आने वाली है ऐसे में आप विद्या बालन के उस लुक को कॉपी कर सकती हैं। ग्रीन प्लेन हैंडलूम की साड़ी में वो सिंपल और सोबर लग रही हैं।

Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi

व्हाइट ब्लैक स्ट्रिप साड़ी

मॉनसून में ज्यादातर महिलाएं हल्की साड़ियां पहननी पसंद करती हैं। ऐसे में विद्या बालन की ये साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। व्हाइट ब्लैक स्ट्रिप कॉटन की साड़ी बजट में आ जाएगी।

Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi

मैरुन ब्लैक हैंडलूम साड़ी

विद्या बालन की ये साड़ी काफी खास है। इसके बॉर्डर पर रविंद्र नाथ टैगोर के मशहूर गाना एकला चलो रे के बोल छपे हुए हैं। 

Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi

मल्टीकलर साड़ी के साथ ब्लू ब्लाउज

विद्या बालन इस साड़ी में क्लासी लुक दे रही हैं। हैंडलूम की साड़ी के साथ उन्होंने प्लेन ब्लू कलर का ब्लाउज पेयर किया है। लुक को झुमके के साथ कंप्लीट किया है। 

Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi

ब्लैक मैरुन प्रिटेंड साड़ी

फेमस डिजाइनर राजदीप रणावत की साड़ी में विद्या बालन गजब की सुंदर लग रही हैं। साड़ी को खास बना रहा है उनका यूनिक ब्लाउज और गले में ग्रीन हार।

Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi

पिच कलर की हैंडलूम साड़ी

विद्या बालन पिंच कलर की हैंडलूम साड़ी के साथ प्लेन मैरून ब्लाउज को पेयर किया है। अर्चना जाजू ने इस साड़ी को डिजाइन किया है। 

Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी विथ स्काई बॉर्डर

विद्या बालन का यह लुक है ना डिफरेंट । ग्रीन साड़ी में स्काई कलर का बॉर्डर एड किया गया है। इसके साथ अदाकारा ने साड़ी को ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। 

Image credits: Vidya Balan Instagram
Hindi

ब्लैक ब्राउन कलर साड़ी

विद्या बालन ब्लैक लाइट ब्राउन साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं। लुक को पूरा करने के लिए अदाकारा ने प्यारी सी ईयरिंग्स पहन रखा है। 

Image credits: Vidya Balan Instagram

chat GPT ने बताया आपकी जिंदगी में जरूर होने चाहिए ऐसे 6 दोस्त

पंजाबी कुड़ी लगेगी पटोला, अगर पहन लीं Navneet Rana जैसी 10 साड़ियां!

Avneet kaur के 11 बिकिनी लुक्स है बवाल, यंग गर्ल्स कर सकती हैं ट्राई

10000 में पाएं Suhana Khan जैसा रॉयल लुक, Blue Saree को करें रीक्रिएट!