Krishna Janmashtami पर चुनें 10 फुल ब्लाउज, जल भुनेंगी मोहल्ले की आंटी
Hindi

Krishna Janmashtami पर चुनें 10 फुल ब्लाउज, जल भुनेंगी मोहल्ले की आंटी

बिशप-स्लीव साटन ब्लाउज
Hindi

बिशप-स्लीव साटन ब्लाउज

मॉर्डन के साथ ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह के फुल बिशप-स्लीव साटन ब्लाउज परफेक्ट हैं। यदि आपके पास प्लेन साटन साड़ी है, जिसे आप स्टाइल करना चाहती हैं, तो ऐसा ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: pinterest
प्लंजिंग वी-नेक ब्लाउज
Hindi

प्लंजिंग वी-नेक ब्लाउज

प्रिंटेड ब्लाउज में आप आगे की तरफ वाइड V नेक डिजाइन चुन सकती हैं। ये ब्लाउज अंडरबस्ट पर वायर्ड की तरह मुड़ा हुआ है। पीछे हुक क्लोजर के साथ फिटिंग के लिए डोरी लगवाएं।

Image credits: pinterest
एम्बेलिश्ड राउंड-नेक ब्लाउज
Hindi

एम्बेलिश्ड राउंड-नेक ब्लाउज

शियर ब्लाउज हमेशा हर साड़ी से मेल खाते हैं। आप इनको एम्ब्रॉयडरी स्लीव्स और कप पैटर्न में बनवा सकती हैं। ये साटन या ब्लिंगी साड़ियों के साथ बेस्ट मैच होते हैं।

Image credits: kriti/instagram
Hindi

गोटा पट्टी वर्क ब्लाउज

प्लेन साड़ियों के लिए एक बढ़िया ब्लाउज के तौर पर आप गोटा पट्टी वर्क ब्लाउज चुनें। इसमें साड़ी के किनारों पर लगे बॉर्डर वाले कपड़े का गोटा यूज कराएं। इससे अलग की रुबाब आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क वाला ब्लाउज हमेशा हर आउटफिट से पूरी तरह मेल खाता है। चिकनकारी लहंगे हो या फिर साड़ी, यह ब्लाउज का एक अच्छा आइडिया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी सीक्विन वर्क ब्लाउज

यह ब्लाउज ऑप्शन रेड और व्हाइट कलर के साथ भी अच्छी तरह जाएगा। हालांकि पेस्टल शेड में आजकल हैवी सीक्विन वर्क ब्लाउज खूब ट्रेंड में हैं। ये बहुत ही क्लासी लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

फुल स्लीव्स ब्लाउज में एक प्यारी सी नेकलाइन और टाई डिटेलिंग के साथ इस तरह का स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये हमेशा बहुत अच्छे दिखते हैं, संग में हैवी नेकलेस खूब जमते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ज्वेल-वीनेक वेडिंग ब्लाउज

ज्वेल-वीनेक ब्लाउज में नेकलेस के लिए थोड़ी सी जगह के साथ डीप नेक या राउंड नेक आप चुन सकती हैं। आमतौर पर इस टाइप के ब्लाउज में स्नग, लॉन्ग स्लीव ही सुंदर लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जीरो नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज

यह ब्लाउज उन लोगों के लिए अच्छा है जो सोबर लुक चाहती हैं। वैसे यह जीरो नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज लुक फ्रिल वाली साड़ियों सहित विंटेज लेस वाली साड़ियों संग अच्छा मैच होता है।

Image credits: Instagram

राधिका संग रास रचाते नटखट कान्हा, जन्माष्टमी में चुनें 7 Mehndi Design

Janmashtami: बदन पर सोने सी आएगी चमक, जन्माष्टमी पर पहनें 9 येलो साड़ी

कलीग्स करेंगे तारीफ, Office Party में पहनें Mahira Sharma सी 8 ड्रेस

बन्नो की सहेली मारेगी रेशम सी शाइन, जब पहनेगी 8 बनारसी Suit Set Design