मॉर्डन के साथ ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह के फुल बिशप-स्लीव साटन ब्लाउज परफेक्ट हैं। यदि आपके पास प्लेन साटन साड़ी है, जिसे आप स्टाइल करना चाहती हैं, तो ऐसा ब्लाउज बनवाएं।
प्रिंटेड ब्लाउज में आप आगे की तरफ वाइड V नेक डिजाइन चुन सकती हैं। ये ब्लाउज अंडरबस्ट पर वायर्ड की तरह मुड़ा हुआ है। पीछे हुक क्लोजर के साथ फिटिंग के लिए डोरी लगवाएं।
शियर ब्लाउज हमेशा हर साड़ी से मेल खाते हैं। आप इनको एम्ब्रॉयडरी स्लीव्स और कप पैटर्न में बनवा सकती हैं। ये साटन या ब्लिंगी साड़ियों के साथ बेस्ट मैच होते हैं।
प्लेन साड़ियों के लिए एक बढ़िया ब्लाउज के तौर पर आप गोटा पट्टी वर्क ब्लाउज चुनें। इसमें साड़ी के किनारों पर लगे बॉर्डर वाले कपड़े का गोटा यूज कराएं। इससे अलग की रुबाब आएगा।
मिरर वर्क वाला ब्लाउज हमेशा हर आउटफिट से पूरी तरह मेल खाता है। चिकनकारी लहंगे हो या फिर साड़ी, यह ब्लाउज का एक अच्छा आइडिया है।
यह ब्लाउज ऑप्शन रेड और व्हाइट कलर के साथ भी अच्छी तरह जाएगा। हालांकि पेस्टल शेड में आजकल हैवी सीक्विन वर्क ब्लाउज खूब ट्रेंड में हैं। ये बहुत ही क्लासी लुक देते हैं।
फुल स्लीव्स ब्लाउज में एक प्यारी सी नेकलाइन और टाई डिटेलिंग के साथ इस तरह का स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये हमेशा बहुत अच्छे दिखते हैं, संग में हैवी नेकलेस खूब जमते हैं।
ज्वेल-वीनेक ब्लाउज में नेकलेस के लिए थोड़ी सी जगह के साथ डीप नेक या राउंड नेक आप चुन सकती हैं। आमतौर पर इस टाइप के ब्लाउज में स्नग, लॉन्ग स्लीव ही सुंदर लगती हैं।
यह ब्लाउज उन लोगों के लिए अच्छा है जो सोबर लुक चाहती हैं। वैसे यह जीरो नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज लुक फ्रिल वाली साड़ियों सहित विंटेज लेस वाली साड़ियों संग अच्छा मैच होता है।