Hindi

Gadar-2 की मुस्कान के पास हैं लाजवाब साड़ियां-लहंगे, लें फेस्टिवल Idea

Hindi

वाइट नेट साड़ी

फेस्टिव के लिए सिमरत कौर रंधावा का ये साड़ी लुक एकदम परफेक्ट है। उन्होंने वाइट नेट साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ काफी ग्रेसफुली पहना है। वो इस लुक में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नेट फैब्रिक लहंगा

सिमरत इस बैज कलर के लहंगा में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इसपर पर्ल की कढ़ाई की गई है, जिसके नेट फैब्रिक पर हैवी एंब्रॉयडरी है। ओवरऑल ये लहंगा काफी क्लासी लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर साड़ी

सिमरत ने ब्रॉन्ज और ब्लैक कॉम्बिनेशन की खूबसूरत साड़ी पहनी है, जो कि काफी ग्रेसफुल लुक दे रही है। साड़ी के बॉर्डर पर की गई कढ़ाई इसे बहुत ही ग्लैमरस और खूबसूरत बना रही है।

Image credits: instagram
Hindi

जयपुरी साड़ी

सिमरत कौर रंधावा का ये सिंपल और क्लासी लुक है। इस जयपुरी साड़ी में वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस लुक के लिए मल्टी कलर ब्लाउज चुना है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन एंब्रॉयडरी लहंगा

सिमरत का ये ब्लू लहंगा वाला लुक भी बहुत ही प्यारा है। इस पर जबरदस्त बारीक एंब्रॉयडरी की गई है, जो ड्रेस की शोभा बढ़ाने का काम कर रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी ब्लू साड़ी

सिमरत की ये आइवरी ब्लू साड़ी भी काफी प्यारी है। पर्पल कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसे पेयर किया है। आप भी साड़ी और ब्लाउज पर काफी हैवी डिजाइन करवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी लहंगा साड़ी लुक

बनारसी लहंगा साड़ी का क्रेज कभी खत्म ही नहीं हो सकता। ये एक एवरग्रीन गेटअप है इस लुक में गदर-2 की हीरोइन सिमरत कौर रंधावा कमाल लग रही हैं। इस लुक को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड जॉर्जेट साड़ी

सिमरत कौर रंधावा की ये डबल शेड जॉर्जेट साड़ी भी अच्छा ऑप्शन है। अगर आप कुछ हल्का पहनना चाहती हैं तो इसबार जरूर इस तरह के अन्य ऑप्शन मार्केट में तलाश सकती हैं।

Image credits: instagram

Raksha Bandhan से Karwa Chauth तक, जल्द सेलिब्रेट होंगे ये 7 फेस्टिवल

पड़ोसन भी पूछेगी डिजाइनर का नाम, अगर पहन ली तेजस्वी जैसी 8 साड़ी

आजादी के 8 वह मशहूर नारे जो आज भी रग-रग में भर देते हैं जोश

15 अगस्त फैंसी ड्रेस कंपटीशन में बच्चों को इस तरह करें तैयार