15 अगस्त फैंसी ड्रेस कंपटीशन में बच्चों को इस तरह करें तैयार
Other Lifestyle Aug 14 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
सोशल वर्कर
स्वच्छ भारत अभियान थीम पर आप अपने बच्चे को सफेद कुर्ता पजामा पहनाकर इस तरह से सोशल वर्कर बना सकते हैं और उन्हें स्वच्छ भारत पर कुछ लाइन जरूर सिखाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
साइंटिस्ट
साइंटिस्ट भी किसी नेशनल हीरो से कम नहीं होते हैं। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप अपने बच्चे को साइंटिस्ट बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एयर फोर्स पायलट
अपनी लाडली बिटिया को इस तरह से एयर फोर्स ऑफिसर की ड्रेस पहनाकर आप उसे फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भेज सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
महात्मा गांधी
15 अगस्त फैंसी ड्रेस कंपटीशन में बच्चों को महात्मा गांधी बनाने से बेहतर और क्या होगा। आप अपने बच्चे को इस तरह से सफेद धोती पहना कर और चश्मा लगाकर गांधीजी बना सकते हैं।
Image credits: Instagram @vijayasugumaran
Hindi
ISRO रॉकेट
कुछ कार्डबोर्ड और पेपर के साथ आप अपने बच्चे को एक रॉकेट बना सकते हैं। 14 जुलाई 2023 को ही भारत ने चंद्रयान-3 लॉन्च किया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
झांसी की रानी
15 अगस्त के मौके पर आप अपनी बच्ची को झांसी की रानी बना सकते हैं और उसके हाथ में एक तलवार और भाला देकर सिर पर पगड़ी बांधे।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेशवा बाजीराव
पेशवा बाजीराव की तरह इस तरह की ड्रेस बच्चे को पहनाएं। यह एक प्राइज विनिंग गेटअप हो सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सुभाष चंद्र बोस
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने बच्चे को आप सुभाष चंद्र बोस बना सकते हैं और उसको एक चश्मा जरूर लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मंगल पांडे
फ्रीडम फाइटर मंगल पांडे से इंस्पिरेशन लेकर आप अपने बच्चों को इस तरह से लाल कोट पहना कर मंगल पांडे भी बना सकते हैं।