Hindi

गोदभराई में बढ़ जाएगा 100 गुना चेहरे का नूर, चुनें गौहर खान से 7 सूट

Hindi

येलो हैवी वर्क सूट

गोदभराई में येलो रंग शुभ माना जाता है। गौहर खान के येलो लॉन्ग सलवार सूट पर हैवी वर्क किया गया है जो गोदभराई के लिए परफेक्ट है। आप एक्ट्रेस की तरह तैयार हो सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन गोटापट्टी सूट

गोल्डन गोटापट्टी सूट में गौहर गॉर्जियस लग रही हैं। स्ट्रेट कट सूट के नीचे अनारकली डिजाइन बनाया गया है। एक्ट्रेस ने इसे चूड़ीदार पजामी के साथ पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन कलर के साटन सूट

ग्रीन कलर के साटन सूट में गौहर बहुत ही प्यारी लग रही हैं।सूट के गले और बाजू पर जरी का काम किया गया है। इसके साथ ही दुपट्टे पर सुंदर बॉर्डर दिया गया है जो सूट को हैवी लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू और सिल्वर कॉम्बो सूट

ब्लू कलर का ग्लैमरस टच और सिल्वर वर्क वाला सूट आपको देगा बॉलीवुड दीवा जैसा लुक। गौहर का यह सूट मेटरनिटी फिगर को सुंदर तरीके से उभारता है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन शॉर्ट अनारकली सूट विद पिंक शरारा

गोल्डन फ्लेयर वाला अनारकली सूट गोदभराई के लिए आइडियल है। गौहर खान के गोल्डन टच वाले अनारकली सूट से इंस्पिरेशन लें। आप पिंक कलर का शरारा इस तरह के सूट के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क शरारा सूट

मेहंदी कलर के शरारा सूट काफी प्यारा लगता है। शॉर्ट कुर्ती के साथ गोल्डन वर्क शरारा में गौहर बेहद हसीन लग रही हैं। गोदभराई समेत फेस्टिव सीजन में आप इसे पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू व्हाइट अनारकली सूट

ब्लू कलर के सूट पर व्हाइट थ्रेड का बेहतरीन वर्क किया गया है। गर्भवती महिलाओं पर इस रंग का सूट बेहद रॉयल और क्लासी लगता है।

Image credits: social media

Mohri Ideas 2025: प्लेन का ट्रेंड बंद, सलवार में बनवाएं 6 पोंचो डिजाइन

ट्रेंड के साथ बदले ड्रेसिंग सेंस, सूट के साथ पहनें Cigarette Pants

फूलों से निखारें Blouse Designs, यहां देखें बेस्ट 6 लुक

वट पूजा पर पहनें Silk Sarees की नई कलेक्शन, हर लुक्स पर दिल होगा फिदा